Thursday, November 21, 2024

चेन्नई में भारी बारिश, डूबा सुपरस्टार रजनीकांत का घर

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरे चेन्नई के भीतर भारी जलजमाव हो गया है। रिहायशी इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है और निचले इलाकों में स्थिति और भी खराब है। फिल्म अभिनेता रजनीकांत के घर में भी पानी भर गया है।

चेन्नई के पोज गार्डन में स्थित रजनीकांत का बँगला भारी जलजमाव में आ गया। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों दिखता है कि इस घर में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। भारी बारिश और बदइंतजामी के कारण चेन्नई की पानी निकासी व्यवस्था फेल हो गई है। सरकार भी जवाब देने से बच रही है।

चेन्नई में इतना बुरा हाल है कि लोग अपनी गाड़ियों को फ्लाईओवर पर खड़ा करने को मजबूर हैं। गाड़ियों की लम्बी कतारें फ्लाईओवर पर लगी हुई हैं। बताया गया है यह भरी बारिश पूर्वोत्तर से आने वाले मानसून के कारण हुई है। यह बारिश 19 अक्टूबर, 2024 तक कम होने का अनुमान है।