कॉन्ग्रेस को ठेंगा: ममता-नीतीश के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने इंडी गठबंधन को दिया झटका, पंजाब-चंडीगढ़ की सभी 14 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार : दैनिक जागरण)

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कॉन्ग्रेस और इंडी गठबंधन को ठेंगा दिखा दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब-चंडीगढ़ की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (10 फरवरी 2024) को पंजाब में इस बात का खुला ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी पंजाब और चंडीगढ़ की सभी 14 (13+1) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इंडी गठबंधन से जुड़े होने की कसमें बार-बार खाने के बावजूद आखिरकार अरविंद केजरीवाल को इसका ऐलान करना पड़ा, क्योंकि इंडी गठबंधन की बैठकों और कॉन्ग्रेस हाई-कमान के साथ बैठकों के बावजूद कोई ठीक-ठाक जवाब नहीं मिला। दोनों ही पार्टियाँ सीटों पर बंटवारे पर सहमति नहीं बना पाई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के खन्ना में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब की जनता से पहले की तरह प्यार माँगा और लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “आज से 2 साल पहले आपने हमें बहुत बड़ा ‘आशीर्वाद’ दिया था और पंजाब में 117 में से 92 सीट जिताई थी। आज आपसे हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद माँगने आया हूँ। 2 महीने बाद लोकसभा के चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 13 सीट हैं और एक सीट चंडीगढ़ में है। आने वाले 15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।”

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कई बार बिना कॉन्ग्रेस के गठबंधन के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। दिल्ली में जब कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकें हुई उससे भगवंत मान ने दूरी बनाए रखी। अब केजरीवाल ने जिस तरह पंजाब में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वो ये साफ करता है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई का दबाव काम कर गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया