‘पानीपत का बाबरपुर अब कहलाएगा गुरु नानकपुर’ : हरियाणा में CM खट्टर का ऐलान, बोले- इतिहास की गलतियाँ सुधारना सरकार का काम है

बाबरपुर का नाम गुरु नानक पुरा (तस्वीर साभार: दैनिक जागरण और इंडियन एक्सप्रेस)

हरियाणा के पानीपत में बाबरपुर नाम का गाँव अब से गुरु नानक पुर कहलाएगा। ये ऐलान राज्य की खट्टर सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में कहा कि नाम बदलने का कार्य अच्छा है। इतिहास की जो गलतियाँ हैं उन्हें सुधारना सरकार का ही काम है। इसलिए लोगों की भावना को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित हुआ और सरकार ने भी इसे माना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा करने से पहले आज पानीपत के ऐतिहासिक पहली पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते हुए बताया, “आज पानीपत के ऐतिहासिक पहली पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक कर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी से समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु अरदास की।”

उल्लेखनीय है कि बाबरपुर का नाम बदले जाने की खबर पहले भी आ रही थी लेकिन आज मनोहर लाल खट्टर जब पानीपत जिले के दौरे पर गए तो इसकी घोषणा की। खबरों के मुताबिक ये काम पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद विज के कारण ये नाम बदला जा सका।

बाबरपुर का नाम बदले जाने के लिए विज ने नगर निगम सदन में कहा था कि चूँकि गुरु नानक देव जी पानीपत आए थे, इसलिए बाबरपुर का नाम नानकपुर के नाम पर रखा जाना चाहिए। विज के तर्कों के बाद सदन ने इसे निर्णय को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया और सरकार ने भी फैसले पर मुहर लगा दी। इसके बाद विज ने खट्टर सरकार को उनकी बात सुनने के लिए धन्यवाद दिया। राज्य सरकार के इस फैसले से सामान्य जन भी सहमत हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया