‘ट्रैफिक जाम से होती है समस्या, गंदगी का ढेर अलग’: ‘रमजान फ़ूड मेला’ के खिलाफ बेंगलुरु के लोगों का नगरपालिका को पत्र, लिखा – बदबू, धुआँ और शोर से मिले निजात

बेंगलुरु में लोगों ने 'रमजान फूड मेला' बंद करने की माँग की (फोटो साभार: The Hindu)

बेंगलुरु में फ्रेजर टाउन के निवासियों ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को पत्र लिखकर हर साल रमजान के महीने में लगने वाले ‘रमजान फूड मेला’ को तुरंत बंद करने को कहा है। बेंगलुरु सेंट्रल एमपी पीसी मोहन ने रविवार (15 अप्रैल, 2023) को इस संबंध में ट्वीट किया, ‘फ्रेजर टाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FTRWA)’ ने बीबीएमपी और पुलिस को एक पत्र लिखा है। इसमें बेंगलुरु की मस्जिद रोड पर ‘रमजान फूड मेला’ को बंद करने का अनुरोध किया गया है।

FTRWA ने रमजान के दौरान लगने वाले ट्रैफिक जाम और कूड़े के ढेर पर चिंता व्यक्त की है।”

दरअसल, रमजान के दौरान फ्रेजर टाउन में मस्जिद रोड पर हर शाम को कबाब और बिरयानी बेचने के लिए स्टॉल लगाए जाते हैं। स्थानीय लोग इसकी वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम और कचरे के ढेर से बेहद परेशान हैं। बीबीएमपी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बताया, “रमजान फूड मेला का कोई धार्मिक महत्व नहीं है। कोई भी निवासी और मस्जिद से जुड़ा शख्स इस तरह स्टॉल लगाए जाने के पक्ष में नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इन स्टॉल को लगाए जाने के पक्ष में नहीं है और न ही यहाँ से कुछ भी खरीदते हैं। इसके बावजूद यहाँ के लोग, दुकान के मालिक और रमजान के दौरान इबादत करने वाले लोग बहुत परेशान हैं। हमारी गली में दुकानें बाहर से आए लोगों द्वारा खोली गई हैं और यहाँ बाहर के लोग खाने के लिए आते हैं। इससे हमारे इलाके की शांति भंग हो गई है। आपसे अनुरोध है कि आप ‘रमजान फूड मेला’ पर तत्काल रोक लगाएँ।”

द हिंदू (The Hindu) से बात करते हुए सऊद दस्तगीर (Saud Dastagir) नाम के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इन स्टॉल के लगने से बहुत शोर होता है और पूरे इलाके में यहाँ-वहाँ वाहन खड़े करने के कारण ट्रैफिक जाम लग जाता है। सड़क पर खाना बनाने के कारण बदबू आती है और खाना पकाने के दौरान निकलने वाले धुएँ ने हवा को प्रदूषित कर दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया