BJP की सहयोगी पार्टी ‘अपना दल’ के प्रत्याशी ने जमाया आजम खान के गढ़ में कब्जा: अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने के बाद खाली हुई थी सीट

UP में स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के सहयोगी अपना दल की जीत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भजापा गठंबंधन को जीत मिली है। भाजपा के सहयोगी अपना दल सोनेलाल के शफीक अंसारी ने इस सीट पर समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौधरी को शिकस्त दी है। कभी इस सीट पर आजम खान का खासा प्रभाव माना जाता था।

इस सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम 2 बार विधायक रहे हैं। अब्दुल्ला की विधायकी निरस्त होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसे बरकरार रखने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। हालाँकि बाजी अपना दल के शफीक अंसारी ने मारी। वह अब यूपी में एनडीए सरकार के पहले मुस्लिम विधायक होंगे।

वहीं एक अन्य विधानसभा सीट छानबे को भी भाजपा के सहयोगी अपना दल सोनेलाल गुट की प्रत्याशी रिंकी कोल ने जीत लिया है। रिंकी ने समाजवादी पार्टी की कीर्ति को 9589 वोटों से हराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वार विधानसभा सीट से अपना दल सोनेलाल गुट के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने विजय पाई। शफीक को कुल 68630 वोट मिले। शफीक के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौधरी को चुनाव लड़ाया था। अनुराधा को कुल 59906 मत हासिल हुए। इस सीट पर तीसरे नंबर पर पीस पार्टी की डॉ नाजिया सिद्दीकी रहीं। उन्हें 4688 वोट मिल पाए। यहाँ चौथे नंबर पर NOTA रहा। 3 अन्य प्रत्याशी हजार वोटों के आंकड़ों को नहीं छू पाए।

बतातें चले कि फरवरी 2023 में एक पुराने मामले में सजा मिलने के बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई थी। तब से यह सीट खाली चल रही थी जिस पर अब उपचुनाव में भाजपा के होगी अपना दल सोनेलाल ने परचम लहराया है।

छानबे विधानसभा में भी अपना दल की जीत

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा के सहयोगी अपना दल सोनेलाल पार्टी को जीत हासिल हुई है। यहाँ पर रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी की कीर्ति को 9589 वोटों से हरा दिया है। रिंकी कोल दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी हैं।

राहुल प्रकाश कोल के निधन से यह सीट खाली हुई थी। रिंकी को कुल 76176 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कीर्ति को 66587 वोट मिल पाए। 2538 वोट पा कर कॉन्ग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार यहाँ तीसरे नंबर पर रहे। रिंकी कोल की जीत पर भाजपा समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया