केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के क्षेत्र में BJP का बुरा हाल, इन 2 सांसदों के क्षेत्र में भी AAP आगे: इन 3 सांसदों के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं MCD चुनाव के आँकड़े

हंस राज हंस, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा (बाएँ से दाएँ) - इन सांसदों के क्षेत्र में पिछड़ी भाजपा

दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना (Delhi MCD Election Result) के ताजा आँकड़ों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है। उसने अब तक 131 वार्डों में जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 100 वार्ड जीते हैं। वहीं, कॉन्ग्रेस सिर्फ 7 वार्ड में जीत सकी है, जबकि 3 वार्ड में निर्दलीय जीते हैं।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) के संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली में AAP भाजपा पर भारी पड़ रही है। नई दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 25 वार्ड हैं। यहाँ ‘आप’ 17 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है। इस सीट से कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं, एक सीट अन्य के पाले में है।

हंस राज हंस के संसदीय क्षेत्र का हाल

बीजेपी सांसद और गायक हंस राज हंस (Hans Raj Hans) का संसदीय क्षेत्र उत्तर पश्चिमी दिल्ली सबसे बड़ी सीट है। इस सीट में नगर निगम के 43 वार्ड आते हैं। रुझानों में 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है, जबकि 17 सीटों पर बीजेपी की बढ़त है।

प्रवेश वर्मा के संसदीय क्षेत्र का हाल

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के इलाके में एमसीडी के कुल 19 वॉर्ड हैं। यहाँ बीजेपी और ‘आप’ में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में बीजेपी को 18, AAP को 19 और कॉन्ग्रेस को 1 सीट मिली है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी को 42 प्रतिशत वोट मिले हैं। वह पहले स्थान पर है। वहीं, भाजपा दूसरे नंबर पर खिसक गई है और उसे 39 प्रतिशत वोट मिले हैं। इस चुनाव में कॉन्ग्रेस को सिर्फ 11 प्रतिशत मिले हैं। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कॉन्ग्रेस के वोटों में आई बड़ी कमी के कारण ही आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली नगर निगम चुनाव में बड़ी ताकत मिली है। बता दें कि दिल्ली एमसीडी (MCD) की 250 सीटों पर 4 दिसंबर 2022 को वोट डाले गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया