5 मुस्लिमों को दिया है BJP ने पहली लिस्ट में टिकट

भाजपा की पहली लिस्ट में पांच मुस्लिम उम्मीदवार

चुनावी चहल-पहल के बीच भारतीय जनता पार्टी के बारे में आशंका जाहिर की जा रही थी कि अपनी हिंदूवादी छवि को आगे बढ़ाने के लिए वह मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारेगी, लेकिन भाजपा की पहली लिस्ट को देखने से ही यह आशंका बेबुनियाद साबित हुई है। BJP ने पहली लिस्ट के 184 उम्मीदवारों में से 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी है। ये उम्मीदवार जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप जैसी जगहों से हैं जहाँ मुस्लिम मतदाता ज्यादा प्रमुख भूमिका निभाते हैं। 

https://twitter.com/timesofindia/status/1108739392020066310?ref_src=twsrc%5Etfw

भाजपा द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने बारामुला से एमएम वार, श्रीनगर से खालिद जहाँगीर और अनन्तनाग सीट से सोफी यूसफ को टिकट दिया है।इसके अलावा जम्मू कश्मीर की अन्य 2 सीटों में उधमपुर से डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और जम्मू सीट से जुगल किशोर शर्मा को टिकट दिया गया है। भाजपा ने लक्षद्वीप से अब्दुल खादिर को मैदान में उतारा है, पाँचवे मुस्लिम उम्मदवार जलोथू हुसैन नाईक हैं, जो तेलंगाना के महबूबाबाद से चुनाव लड़ेंगे।

BJP ने ये 5 नाम ऐसे समय पर जारी किए हैं जब विपक्षी दल आशंका जता रहे थे कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हीं की तरह हिंदूवादी एजेंडे को आगे रखकर लड़ना चाहती है और इसके लिए वह किसी मुख्य सीट से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारेगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया