मेघालय में NPP बनाएगी BJP के साथ सरकार, CM कोनराड ने फोन करके अमित शाह से मदद माँगी : असम मुख्यमंत्री सरमा ने कहा- हम जरूर देंगे समर्थन

मेघालय में भी खिला कमल (फाइल फोटो)

देश के उत्तर-पूर्व (North-East) के राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम अब स्पष्ट हो चुके हैं। त्रिपुरा में भाजपा ने अकेले ही बहुमत प्राप्त कर लिया है। नागालैंड में बीजेपी और सहयोगी एनडीपीपी ने शानदार जीत दर्ज की है। मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सबसे बड़े दल के रूप में उभर चुकी है। परंतु NPP बहुमत से दूर है। ऐसे में सत्ताधारी एनपीपी ने सरकार बनाने के लिए बीजेपी से समर्थन माँगा है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मेघालय में सरकार बनाने के लिए समर्थन की माँग की है। एक अन्य ट्वीट के जरिए हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि भाजपा नेतृत्व ने एनपीपी को समर्थन देने के लिए राज्य इकाई को हरी झंडी दे दी है।

हिमंता ने लिखा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी स्टेट यूनिट, मेघालय को राज्य में नई सरकार बनाने के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी को समर्थन देने का निर्देश दिया है। बता दें मेघालय में एनपीपी 28 सीटों पर आगे है। सरकार बनाने के लिए उन्हें और तीन सीटों की जरूरत है। भाजपा और कॉन्ग्रेस 4-4 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है। वहीं अन्य 17 सीटों पर आगे है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अंतिम नतीजों के मुताबिक त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी आईपीएफटी गठबंधन को 34 सीटों पर जीत मिली है। इनमें से 32 सीटें बीजेपी के नाम रहीं। वहीं कॉन्ग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमट गया जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के 13 उम्मीदवार विजयी रहे।

इसी प्रकार नागालैंड में भाजपा और उसकी साझेदार नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है। यहाँ 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा और एनडीपीपी 37 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अन्य के खाते में 14 सीटों जाती दिख रही हैं। गठबंधन की बात करें तो भाजपा को 12 और सहयोगी एनडीपीपी को 25 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया