गुजरात में भीड़ के बीच CM केजरीवाल पर बोतल से हमला, पूरी घटना Video में कैद: नेटीजन्स बोले- कहीं AAP कार्यकर्ता ने ही तो नहीं फेंकी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

गुजरात में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार कोशिशों में है कि वहाँ की जनता का दिल जीत सके। इसी क्रम में वह नवरात्रि में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रमों में भी आ जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल भी कल (1 अक्टूबर) शनिवार को राजकोट के खोडलधाम गरबा में शामिल होने गए थे। लेकिन वहाँ उनके ऊपर बोतल फेंक दी गई।

घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में दिखता है कि अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ गरबा कार्यक्रम में आगे बढ़ रहे होते हैं कि तभी अचानक उनके ऊपर बोतल फेंकी जाती है। ये बोतल केजरीवाल से थोड़ी दूर गिरती है इसलिए दिल्ली सीएम के चेहरे के भाव वैसे ही रहते हैं।

कुछ देर बाद नजर आता है कि वो बोतल गिरने के बाद सीएम केजरीवाल के पैर के पास आ जाती है और जब वो आगे बढ़ते हैं तो वो उनका पैर भी उसे लगता है।

अभी तक की खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल पर बोतल फेंकने वाले अज्ञात शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। न ही इस मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपने आप ही अंदाजा लग रहे हैं कि कहीं बोतल फेंकने वाला कोई आप कार्यकर्ता ही न हो।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे। वहाँ उन्होंने रैलियाँ करके जनता को वादा किया कि अगर उनकी सरकार आई तो वो हर गाँव में सरकारी स्कूल खोलेंगे और कच्छ के हर कोने तक नर्मदा का पानी पहुँचाएँगे। इसके अलावा सत्ता में AAP को लाने के लिए सरकारी अस्पताल मुफ्त इलाज का सपना भी केजरीवाल ने गुजरात की जनता को दिखाया हुआ है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया