‘दंगानाथ के नेतृत्व में MP विधानसभा चुनाव लड़ेगी कॉन्ग्रेस?’: सिख नरसंहार में जगदीश टाइटलर के खिलाफ CBI की चार्जशीट, लोग बोले – अगला नंबर कमलनाथ का

कमलनाथ में सिख नरसंहार में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं (फाइल फोटो)

1984 में हुए सिख नरसंहार का मुद्दा एक बार फिर से गर्म हो गया है। CBI ने 3 लोगों की हत्या के एक मामले में चार्जशीट दायर की है। IPC (भारतीय दंड संहिता) की धारा-302 के तहत ये चार्जशीट दायर की गई है। इसमें कॉन्ग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर का भी नाम है, जिन्हें अब भी पार्टी की बैठकों में देखा जाता है। सिखों के अघिवक्ता HS फूलका ने बताया कि नानावटी कमीशन के सामने पीड़ित पक्ष ने सारे तथ्य रख दिए थे।

इसके बाद आयोग ने जगदीश टाइटलर के विरुद्ध केस दर्ज करने की सलाह भी दी थी। लेकिन, उस समय केंद्र में डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। यूपीए सरकार ने इस सलाह को ख़ारिज कर दिया। हालाँकि, संसद में इसका विरोध करने के बावजूद बाद में सरकार को अपना स्टैंड बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। एचएस फूलका ने बताया कि CBI ने उस समय 2-3 बार जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट भी दे दी थी, लेकिन अदालत ने इसे नकार दिया।

उधर मध्य प्रदेश में भी ये मामला गर्मा गया है। भाजपा ने पूछा है कि क्या कॉन्ग्रेस पार्टी सिख नरसंहार के आरोपित कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी? राज्य के मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद हुए सिख नरसंहार में जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार के अलावा कमलनाथ का भी नाम आया था। तीनों कॉन्ग्रेस के ही नेता हैं। उन्होंने कहा कि CBI इस मामले की जाँच कर रही है, कमलनाथ पर भी चार्जशीट दायर होगी।

उधर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमलनाथ के विरोध में ‘दंगानाथ’ का ट्रेंड भी चलाया। उन्हें खतरनाक व्यक्ति बताते हुए लोगों ने माँग की है कि उन्हें जेल भेजा जाए। लोगों ने कहा कि कमलनाथ के हाथ सिखों के खून से सने हुए हैं, इसके बावजूद कॉन्ग्रेस उन्हें बड़ा पद देती रही है। जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार के बाद अगला नंबर कमलनाथ का बताया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कमलनाथ सिख भाई-बहनों के हत्यारे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया