कमलनाथ हुए क्वारंटाइन: इस्तीफे वाली प्रेस वार्ता में था संक्रमित पत्रकार, दिग्विजय समेत 200 अन्य पर भी खतरा

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को क्वारंटाइन यानी सबसे अलग कर लिया है। उनके राजनीतिक सलाहकार आरके मिगलानी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही, कमलनाथ की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सारे पत्रकारों को क्वारंटाइन किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

दरअसल, भोपाल में हुए कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है कि संपर्क में आए सभी पत्रकारों को कोरोना के संक्रमण के भय से क्वारंटाइन होना पड़ेगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेताओं की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।

20 मार्च को इस्तीफे की घोषणा करने के लिए मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता की थी। जिसमें से एक पत्रकार की बेटी की कोरोना वायरस की जाँच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

कमलनाथ के पिए राजेंद्र मिगलानी से संक्रमित युवती के पिता (जो कि प्रेस वार्ता में मौजूद थे) ने मुलाकात की थी और मिगलानी मुख्यमंत्री आवास में कमलनाथ के साथ लगातार मौजूद रहते हैं। 21 मार्च को कमलनाथ के PA मिगलानी की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें 23 मार्च को भोपाल के स्मार्ट सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 25 मार्च को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कमलनाथ की इस प्रेस वार्ता में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पिता और पेशे से पत्रकार केके श्रीवास्तव भी मौजूद थे। यह खबर सामने आने से अब अन्य नेताओं को भी खुद को अलग करना पड़ सकता है क्योंकि इस पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित कॉन्ग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया