दिल्ली में कहा- मास्क जरूर पहनकर रखें, खुद बिना मास्क देहरादून-लखनऊ-अमृतसर-पटियाला-चंडीगढ़ घूमे: केजरीवाल को कोरोना

31 दिसंबर को पटियाला में पार्टी कार्यकर्ताओं से घिरे केजरीवाल (साभार: @ArvindKejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, “मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है। लक्षण हल्के हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में आए हैं वे भी खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।”

चिंताजनक यह है कि केजरीवाल संक्रमित पाए जाने से पहले हाल के दिनों में पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं। इस दौरान वे भीड़ से घिरे थे और न तो उन्होंने मास्क पहन रखा था और न ही उनके आसपास नजर आने वाले लोगों ने। अमृतसर में उन्होंने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी उस दौरान भी उनके आसपास काफी लोग मौजूद थे।

पिछले दिनों में कहाँ-कहाँ गए अरविंद केजरीवाल

  • 03 जनवरी को देहरादून में जनसभा की
  • 02 जनवरी को लखनऊ में जनसभा की
  • 01 जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुँचे
  • 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए
  • 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे

कोविड संक्रमित पाए जाने से ठीक पहले सोमवार (3 जनवरी 2022) को केजरीवाल ने देहरादून में रैली की थी। इस दौरान भी वे बिना मास्क के नजर आए थे।

इससे एक दिन पहले रविवार (2 जनवरी 2022) को सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान भी उन्होंने मास्क नहीं पहना था।

शनिवार (1 जनवरी 2022) को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक ‘श्री राम तीरथ मंदिर’ की पवित्र स्थली के दर्शन किए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।

सीएम केजरीवाल ने 31 दिसंबर 2021 को पटियाला में निकली ‘शांति यात्रा’ में शामिल हुए। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।

गुरुवार (30 जनवरी 2021) चंडीगढ़ में ‘विजय यात्रा’ मे शामिल हुए थे। इस दौरान भी उन्होंने मास्क नहीं पहना था।

28 दिसंबर 2021 को सीएम ने दिल्ली में कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। इसमें उन्होंने जनता से मास्क पहनने की अपील की थी। इसी तरह दिल्ली में कोरोना की स्थिति से लोगों का सतर्क करते हुए उन्होंने दो जनवरी को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इनमें भीड़ तो नहीं थी लेकिन इस दौरान केजरीवाल ने आम लोगों से जो सतर्कता बरतने की अपील की थी, उसका ही वे उन्होंने अपने प्रचार अभियानों के दौरान ध्यान नहीं रखा।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुँच गई है। उल्लेखनीय है कि बीते साल अप्रैल में केजरीवाल ने पत्नी सुनीता भी कोरोना संक्रमित हो गईं थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया