अभी बजट बना रहा हूँ… शराब घोटाले में पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश नहीं हुए मनीष सिसोदिया, BJP ने पूछा – चोर नहीं हो तो डर कैसा?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय माँगा (फाइल फोटो)

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हालाँकि सिसोदिया ने कहा है कि सीबीआई (CBI) उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, इसलिए दिल्ली का बजट तैयार करने के लिए 1 सप्ताह का समय चाहिए। सीबीआई ने उनकी इस माँग को मंजूर करते हुए नई तारीख देने की बात कही है। वहीं, भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने समन जारी करते हुए मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए रविवार (19 फरवरी, 2023) को बुलाया था। इस बुलावे को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा है, “मैंने हमेशा सीबीआई के साथ सहयोग किया है। लेकिन दिल्ली के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है क्योंकि हमें बजट तैयार करना है। बजट फरवरी के अंत तक केंद्र सरकार को भेजना है। मुझे पता था कि वे गिरफ्तार करेंगे। इसलिए मैंने सीबीआई से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय की माँग की है।”

उन्होंने यह भी कहा है कि वह 24 घंटे बजट बनाने में व्यस्त रहते हैं। वह कोशिश कर रहे हैं कि फरवरी के अंत तक बजट तैयार हो जाए। बजट बनाने के बाद आबकरी नीति से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे। फरवरी के बाद उन्हें कभी भी बुलाया जाए वह हाजिर हो जाएँगे। उन्हें लगता है कि सीबीआई के अफसर इस बात को जरूर समझेंगे।

मनीष सिसोदिया की इस माँग को लेकर सीबीआई ने कहा है, “दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय में जाँच में शामिल नहीं हो रहे हैं। सीबीआई जल्द ही नई तारीख जारी करेगी।”

इससे पहले, शनिवार (18 फरवरी 2023) को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था, “सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे ख़िलाफ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा।”

फिलहाल, भाजपा मनीष सिसोदिया पर हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है, “मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से एक हफ्ते का समय माँगा है। सीबीआई समय देती है या नहीं यह उनके ऊपर है। लेकिन हमारा मानना है कि इनका असल मकसद सवालों से भागना है। आप कल तक कहते थे कि घोटाला हुआ ही नहीं है। लेकिन अब आपकी बॉडी लैंग्वेज घबराई-घबराई लग रही है।”

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने आगे कहा है, “आपको लग रहा है कि सीबीआई बहुत कठिन सवाल पूछने वाली है। जवाब तैयार करने के लिए आपको समय चाहिए। इसके लिए आपने बजट का बहाना बताते हुए समय माँग लिया है। हमारा मानना है कि बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी। एक न एक दिन तो आपको पेश होना ही है और सवालों के जवाब देना ही पड़ेगा।”

दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने भी मनीष सिसोदिया पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अगर चोर नहीं हो और नई शराब नीति में कोई चोरी नहीं की तो दिल्ली के शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जाँच से डरे हुए क्यों हैं? बजट का बहाना बनाकर जाँच एजेंसियों को सहयोग क्यों नहीं कर रहे। इसका मतलब साफ है चोरी बहुत बड़े स्तर पर हुई है और मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल सहित सब जेल में होंगे।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया