सुमित्रा महाजन ने पत्र लिखकर किया लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

भाजपा सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। यह घोषणा उन्होंने एक पत्र के माध्यम से की है।

पार्टी अपना निर्णय मुक्त होकर नि:संकोच मन से करे

सुमित्रा महाजन ने पत्र में लिखा है, “भाजपा ने अभी तक इंदौर से लोकसभा के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, संभव है कि पार्टी निर्णय लेने में कुछ संकोच कर रही है। हालाँकि, मैंने पार्टी के नेताओं पर ही इस बारे में निर्णय छोड़ा था। लेकिन उनके मन में कुछ असमंजस है। इसलिए मैं यह घोषणा करती हूँ कि मुझे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है। अब पार्टी अपना निर्णय मुक्त होकर और नि:संकोच मन से करे। इंदौर के लोगों ने अभी तक मुझे जो प्रेम दिया और भाजपा के कार्यकर्ताओं की मैं दिल से आभारी हूँ।

पत्र की कॉपी

लगातार 8 बार जीत चुकी हैं चुनाव

सुमित्रा महाजन की इस घोषणा के बाद भाजपा किसे इंदौर लोकसभा सीट से मैदान में उतारेगी इस पर अब भी असमंजस बरकरार है। सुमित्रा महाजन आठ बार से लगातार जीत रहीं हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस दिग्गज नेता प्रकाशचंद्र सेठी को हराकर यह सीट जीती थी, कॉन्ग्रेस नेता सेठी देश के गृह मंत्री रह चुके थे और उनकी गिनती उस समय कॉन्ग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। हालाँकि, मीडिया में चर्चा थी की सुमित्रा महाजन नौंवी बार भी चुनाव लड़ने के मूड में थी लेकिन सुमित्रा महाजन ने आज पार्टी को पात्र लिखकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त सुमित्रा महाजन ने संकेत दिए थे कि 2014 का चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया