मानव बम बनकर मुझे मारने आए थे हैदराबाद में पकड़े गए आतंकी, पुलिस ने छिपायाः MLA राजा सिंह का दावा, अमित शाह को लिखा पत्र

विधायक T राजा सिंह का आरोप - उनकी हत्या का हुआ प्रयास (फाइल फोटो)

हैदराबाद के गोशमहल से विधायक T राजा सिंह ने दावा किया है कि मानव बम के द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची गई है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने खुद और अपने परिवार के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की बात करते हुए लिखा है कि आतंकी मानव बम का इस्तेमाल कर के उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने इस दौरान एक खबर का लिंक भी भेजा है।

ये खबर अक्टूबर 2022 की है, जब हैदराबाद में 3 आतंकी दबोचे गए थे। अब्दुल ज़ाहिद, मोहम्मद समीउद्दीन और हसन फारूक के पास से हैण्ड ग्रेनेड्स के अलावा 5.15 लाख रुपए भी बरामद हुए थे। ये लोग पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से संपर्क में थे और ‘लोन वुल्फ अटैक’ की प्लानिंग कर रहे थे। मालकपट से इन्हें गिरफ्तार किया गया था। ये हमले कर के आम लोगों में दहशत फैलाना चाहते थे। अब्दुल ज़ाहिद 2017 के एक आतंकी हमले में साजिश था, लेकिन 12 साल बाद बरी होने में कामयाब रहा था।

टी राजा सिंह ने बताया है कि तेलंगाना के ख़ुफ़िया विभाग ने उन्हें कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो मात्र 2 गार्ड्स के साथ सार्वजनिक सभाओं में जाते हैं, ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन और लोग उनके लिए खतरा हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही। उन्होंने हैदराबाद को आतंकियों का नया अड्डा बताते हुए कहा कि अब्दुल ज़ाहिद और दो अन्य आतंकियों की गिरफ़्तारी इसी क्रम में हुई है।

विधायक टी राजा सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

टी राजा सिंह ने बताया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फोन नंबरों से धमकी भरे कॉल्स भी आते हैं। उन्होंने 2016-17 में गिरफ्तार आतंकियों द्वारा अपने घर पर रेकी किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने हैदराबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की भी माँग की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए टी राजा सिंह ने बताया कि जब तेलंगाना सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था, तब ये तीनों आतंकी गिरफ्तार हुए थे।

विधायक टी राजा सिंह ने ऑपइंडिया को बताया, “ये तीनों आतंकी गणेश चतुर्थी और नवरात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर हमले करने वाले थे। इनसे पूछताछ के दौरान उपस्थित रहे एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि इनका टार्गेट आप (विधायक राजा सिंह) हैं। ये पदयात्रा के दौरान मुझ पर हमला करने वाले थे। मुझे बताया गया कि पुलिस वालों ने जानबूझ कर ये बात छिपाई, ताकि मुझे पब्लिसिटी नहीं मिल सके। मुख्यमंत्री KCR के आदेश से ये सब हुआ।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया