‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच अमित शाह ने थामा त्रिशूल, बंगाल से 2024 में 35 सीटें माँगी: कहा- BJP सरकार ही रोक सकती है घुसपैठ-गो तस्करी

गृहमंत्री अमित शाह ने बीरभूम में ममता सरकार पर साधा निशाना (फोटो साभार एएनआई)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुँचे। दौरे के पहले दिन अमित शाह ने बीरभूम में जनसंपर्क समावेश रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने बंगाल की जनता से 2024 के आम चुनावों में 35 से ज्यादा सीटें देने की अपील की। रामनवमी की शोभा यात्रा पर हुए पथराव और उसके बाद हुई हिंसा पर भी अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें त्रिशूल भेंट किया।

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी का एक ही लक्ष्य है और वह है अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना। गृहमंत्री ने कहा, “यह संभव नहीं होगा। बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।” उन्होंने कहा कि आपने विधानसभा चुनावों में 77 सीटों के साथ हमें 38 फीसदी वोट दिया। 2024 के चुनाव में बाकी की कसर पूरी कर दीजिए। और बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें देकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए।

अमित शाह ने कहा, “दीदी और भतीजे के जुर्म से निजात का एक मात्र रास्ता भारतीय जनता पार्टी है। बंगाल में घुसपैठ और गौ तस्करी रोकने का रास्ता भाजपा सरकार है।” उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद असम में घुसपैठ और गौ-तस्करी पर लगाम लग चुका है। गृह मंत्री ने कहा कि 2024 के चुनावों में 35 सीटें मिलते ही 2025 में ममता बनर्जी सरकार चली जाएगी।

अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान रामनवमी के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 35 सीटें दें और बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएँ उसके बाद रामनवमी के जुलूस पर हमला करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल बम धमाको का सेंटर बन चुका है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के 8-10 कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को त्रिशूल भेंट किया। इस दौरान मंच से जय श्री राम, भारत माता की जय, अमित शाह जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। त्रिशूल ग्रहण करने के बाद अमित शाह ने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। बता दें अमित शाह शुक्रवार शाम को प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और राज्य की स्थिति का जायजा लेंगे। शनिवार (15 अप्रैल) को वे दक्षिणेश्वर मंदिर जाएँगे और पूजा अर्चना करेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया