रॉबर्ट वाड्रा से बेनामी संपत्ति मामले में आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ: गाँधी परिवार के दामाद ने लगाया ‘राजनीति’ का आरोप

रॉबर्ट वाड्रा से बेनामी संपत्ति मामले में आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ

मंगलवार (जनवरी 05, 2021) को लगातार दूसरे दिन कॉन्ग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद और प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर आयकर विभाग की टीम पहुँची है। बेनामी संपत्ति मामले में उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ की जाएगा। आपको बता दें कि कल भी वाड्रा के बयान विभागीय अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1346389432723619840?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति के मामले में प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वह इनकम टैक्स के दफ्तर नहीं पहुँचे। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के घर ही पहुँच गई। फिलहाल रॉबर्ट से पूछताछ जारी है।

ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जाँच के दायरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ इन आरोपों की जाँच कर रहा है। पेशे से कारोबारी वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों और कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। कॉन्ग्रेस ने कुछ महीने पहले कहा था कि वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है।

आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने कम दाम में बीकानेर में ज़मीन खरीदी, जिसे आगे अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाया। इसी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जाँच कर रहा है। प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं।

पहले दिन की पूछताछ के बाद पेशे से कारोबारी वाड्रा ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया। उन्होंने अपने घर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया। अधिकारियों ने उनसे उनके कारोबार और कामकाज के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई कर चोरी नहीं की है और उनसे जो भी पूछा गया उन्होंने उसके जवाब दिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या आयकर विभाग ने उनसे बेनामी संपत्ति को लेकर पूछताछ की तो वाड्रा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। कई मामले अदालत में हैं। हमारा मकसद सहयोग करना है। एक दिन जरूर सच्चाई की जीत होगी। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रॉबर्ट वाड्रा को लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस बुलाया जा रहा था। उस दौरान ईडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से यहाँ तक कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है। जाँच एजेंसी ने दलील दी थी कि धन के लेन-देन की कड़ियों से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है। ईडी ने वाड्रा पर आरोप लगाया था कि वे अपने खिलाफ धनशोधन मामले की जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया