कंगना रनौत के खिलाफ फेक वीडियो बनाने के लिए 60 लाख रुपए मिले ध्रुव राठी को, खुद अभिनेत्री ने लगाया आरोप

कंगना रनौत/ ध्रुव राठी (साभार: DNA and New Indian Express)

क्रिएटिव फ़िल्म डायरेक्टर Eray Cather ने शनिवार (1 नवंबर, 2020) को एक बड़े यूट्यूबर पर पैसे लेकर नामचीन लोगों के खिलाफ वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। नामचीन लोगों में अभिनेत्री कंगना रनौत, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार शामिल हैं।

हालाँकि Eray ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन यूट्यूबर और आम आदमी पार्टी के समर्थक ध्रुव राठी ने माना कि Eray ने इनडाइरेक्टली उसकी ओर इशारा किया है और उसने उन सभी आरोपों से इनकार किया। जिसके बाद कंगना रनौत ने बताया कि ध्रुव को उसके खिलाफ वीडियो बनाने के लिए 60 लाख रुपए दिए गए थे।

कैथेर ने अपने ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त यूट्यूबर के 4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उसे सुशांत की मृत्यु में उनके परिवार वालों की भूमिका पर आरोप लगाने को लेकर 65 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। फिल्म निर्देशक ने कहा, “इस वीडियो के लिए समय सीमा 1-2 सप्ताह दी गई है। इसी YouTuber को पहले कंगना और अर्नब को निशाना बनाने के लिए काम पर रखा गया था।”

https://twitter.com/ErayCr/status/1322245530945114112?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने आगे कहा, “यूट्यूबर प्रति वीडियो के 30-40 लाख रुपए लेता है। कंगना और अर्नब के लिए उन्हें प्रत्येक वीडियो का 35 लाख रुपए भुगतान किया गया था। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।”

ध्रुव राठी ने इस ट्वीट के यूट्यूबर को खुद के रूप में चिन्हित किया

गौरतलब है कि एरे कैथेर ने अपने ट्वीट थ्रेड में किसी भी यूट्यूबर का नाम नहीं लिया था। हालाँकि, आम आदमी पार्टी समर्थक व्लॉगर (वीडियो ब्लॉगर) और प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ध्रुव राठी ने मान लिया कि यह ट्वीट उन्हें लेकर किया गया है। उन्होंने पूछा, “लोल, क्या यह बकवास फर्जी खबर मुझे लेकर है?”

https://twitter.com/dhruv_rathee/status/1322442515149148160?ref_src=twsrc%5Etfw

संयोग की बात है कि यूट्यूबर राठी के भी 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। राठी ने यह स्पष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि उसने वीडियो बनाने के लिए किसी भी प्रकार से पैसे नहीं लिए हैं।

AAP समर्थक व्लॉगर ने कहा, “सबसे पहले कंगना के वीडियो बनाने के लिए किसी ने मुझे कोई पैसा नहीं दिया। दूसरी बात, मैं SSR पर कोई वीडियो बनाने की योजना नहीं कर रहा हूँ। और तीसरा मैं वास्तव में चाहता हूँ कि मेरी स्पॉन्सरिंग फीस प्रति वीडियो 30 लाख हो, मैं कितना अमीर होऊँगा।”

उल्लेखनीय है कि नाम नहीं होने के बावजूद ध्रुव राठी ने कॉन्ट्रोवर्सी पर स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता महसूस की, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से आरोपों की सत्यता की पुष्टि हुई। एरे कैथेर ने बाद में बताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि राठी ने सुशांत राजपूत पर वीडियो बनाने का विचार छोड़ दिया।

क्रिएटिव फिल्म निर्देशक ने लिखा, “पहला: मैंने किसी का नाम नहीं लिया है। यदि आप इसे महसूस करते हैं, तो आपका स्वागत है। दूसरा: आपकी फीस और डील के बारे में, ध्रुव राठी – मैं इसके बारे में निश्चित रूप से बात करूँगा, लेकिन अभी मेरा वो फोकस नहीं है। इसलिए थोड़ा ठहरिए। तीसरा: ख़ुशी है कि आपने वीडियो बनाने का फैसला छोड़ दिया और अब इसकी प्लानिंग नहीं कर रहे। आपने इसका जवाब दिया।”

https://twitter.com/ErayCr/status/1322464770616774657?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं कॉन्ट्रोवर्सी होने के एक दिन बाद कंगना रनौत ने बीएमसी विवाद को लेकर ध्रुव राठी को उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने के लिए फटकार लगाई। AAP समर्थक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देते हुए, उन्होंने जोर देकर कहा, “हा हा सही कहा! एरे कैथेर, बेशक, इस डिमविट को फेक वीडियो बनाने के लिए पैसे मिलते हैं। मेरे घर पर बीएमसी नोटिस के बारे में झूठ बोलने के लिए मैं उसे सलाखों के पीछे ले जा सकती हूँ, जिसके लिए उसे 60 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। जब तक सरकार का समर्थन या पैसा नहीं दिया जाएगा, तब तक कोई भी कानूनी मामलों के बारे में खुल कर झूठ क्यों बोलेगा?”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1322867905579479045?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि ध्रुव राठी ने अभी तक कंगना के खिलाफ लगाए गए फर्जी समाचारों के आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं है। ध्रुव राठी इससे पहले भी इसी तरह कई फर्जी खबर चला चुके हैं। इनमें दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों और पीएम मोदी के खिलाफ कई झूठ शामिल हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया