कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा: मैं आपका बहिष्कार कर रहा हूँ, बेटे को मीडिया द्वारा भाव नहीं देने से हैं नाराज़

बेटे की जगह अभिनेत्री सुमालता अम्बरीश को मिलने वाले मीडिया अटेंशन से कुमारस्वामी नाराज़

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार (अप्रैल 28, 2019) को मीडिया पर भड़क गए। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मीडिया का ‘बहिष्कार’ करने की धमकी भी दे डाली। दरअसल मामला यह है कि वह मांड्या लोकसभा चुनाव के कवरेज को लेकर मीडिया से कुछ ज़्यादा ही नाराज हैं जहाँ से उनके बेटे निखिल गौड़ा उम्मीदवार हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुमारस्वामी ने कॉन्ग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुकालात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आपका बहिष्कार कर रहा हूँ।” मीडिया से भड़के स्वामी ने कहा, “आप अपनी स्टोरी के लिए जो चाहते हैं वह करिए, जाइए करिए, जाइए आनंद लीजिए।”

बता दें कि नाराजगी की बड़ी वजह उनके बेटे को मीडिया का उतना अटेंशन नहीं मिलना है। मांड्या लोकसभा सीट से उनके बेटे निखिल गौड़ा को जद(एस) की टिकट पर निर्दलीय उम्मीदवार एवं बहुभाषी अभिनेत्री सुमालता अंबरीश के खिलाफ उतारा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सीट पर मुकाबले को बेहद दिलचस्प माना जा रहा है।

इस सीट की चुनावी दौड़ में कुमारस्वामी ने कई बार मीडिया पर हमला बोल उस पर सुमालता का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

खैर, यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री ने मीडिया के बहिष्कार की बात कही है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी कुमारस्वामी ने कहा था कि वह प्रेस से “किसी भी कारण” से बात नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह मीडिया को जो वह मंच से बोलते हैं बस वही दिखाने तक सीमित कर देंगे। लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी प्रतिज्ञा हवा हो गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया