‘नरेंद्र मोदी का नरेटी (गर्दन) दबाने जा रहे हैं’: विपक्ष की मुंबई बैठक से पहले प्रधानमंत्री पर लालू यादव का विवादित बयान, जमानत पर बाहर हैं RJD सुप्रीमो

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। बता दें कि पटना और बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में विपक्ष के नए गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है। ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इससे पहले लालू यादव ने कहा है, “मुंबई में नरेंद्र मोदी का नरेटी दबाने जा रहे हैं हमलोग। नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हमलोग। हटाना है।” जब लालू यादव ने ये बयान दिया, उस समय बिहार के उप-मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके बगल में ही खड़े थे।

बताते चलें कि लालू यादव फ़िलहाल चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर हैं। बीमारी के कारण उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिली थी। हाल ही में बैडमिंटन खेलते हुए उनकी तस्वीर सामने आई, जिसके बाद CBI उनकी जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट पहुँची। हाल ही में लालू यादव बिहार में लक्जरी बोट की सवारी करते हुए भी दिखे थे। दिसंबर 2022 में उनकी सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई है। जून में विपक्ष की पहली बैठक में ही लालू यादव कह चुके हैं कि वो अब पूरी तरह फिट हैं।

लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए निकल गए हैं। कॉन्ग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी इस बैठक में पहुँच रही हैं। इस दौरान लालू यादव ने ये भी कहा है कि इस बार केंद्र की सत्ता में भाजपा की वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का गला पकड़ के कुर्सी से उतार देंगे, उसके बाद ही कुछ करेंगे। दिल्ली पहुँच कर लालू यादव रक्षाबंधन मनाएँगे, उसके बाद मुंबई में पहुँचेंगे, जहाँ विपक्षी नेताओं का जमघट होना है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद रहेंगे

तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि गठबंधन के सभी नेता एक साथ खड़े हैं। उन्होंने जातीय सर्वे को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। बता दें कि विपक्ष की नई बैठक में संयोजक के नाम की घोषणा होगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि अब उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनका काम सिर्फ सभी को एकजुट करना है। अब सभी की नजरें इस तरफ हैं कि संयोजक का पद किसे दिया जाता है, कौन सी पार्टी इसमें बाजी मारती है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया