‘दोनों मोदी-योगी बनकर आए हैं, शाबाश… बहुत अच्छे’: बच्चों को PM मोदी ने मंच से दिया लाड़-प्यार, अखिलेश-राहुल गाँधी की जोड़ी को बताया खतरनाक

पीएम मोदी और सीएम योगी के वेश में आए बच्चे और प्रधानमंत्री (साभार: X/BJP/ANI)

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (16 मई 2024) को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा करने वाले हैं। उन्होंने आजमगढ़ और जौनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे। जौनपुर की जनसभा में पीएम और सीएम के वेश में आए दो बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।

मंच से भाषण देने के दौरान रैली में आए दो बच्चों को देखकर प्रधानमंत्री मोदी बेहद खुश हुए। इनमें से एक बच्चा पीएम मोदी का वेश बनाया था, जबकि दूसरा बच्चा सीएम योगी का वेश बनाया था। दोनों बच्चों को देखकर पीएम मोदी ने कहा, “ये क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई। ये मोदी तो इतना सुंदर लग रहा है।”

बच्चों और उसके अभिभावक को प्रोत्साहित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई। हाथ भी बढ़िया हिला रहे हो। दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए। शाबाश… शाबाश… बहुत बढ़िया किया आपने। देखिए सब अखबार वालों की नजर मेरे से हट गई और आप पर आ गई। बढ़िया है। वाह..। ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है।”

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पूरा क्षेत्र हेल्थ और एजुकेशन का मजबूत हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-योगी’ आने वाले पाँच सालों में पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतगणना के दिन 4 जून 2024 को जौनपुर में इतनी इमरती (एक प्रकार की मिठाई) बँटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएँगे।

पीएम ने मोदी ने इस दौरान राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन शहजादों का खेल खतरनाक है। ये लोग दक्षिण भारत में सनातन को गालियाँ दिलवाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग विकास की बातें करते थे तो कभी दिल्ली की चर्चा होती थी तो कभी मुंबई की, लेकिन आज देश और दुनिया काशी की भी चर्चा करती है और अयोध्या की भी।

वहीं, आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो CAA हटा दे। कॉन्ग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दोनों दल भले ही अलग दल हैं, लेकिन उनकी दुकान एक ही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के सामान बेचते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया