संदेशखाली के अत्याचार, केंद्र की योजनाओं पर ब्रेक, केंद्रीय एजेंसियों पर हमले… जलपाईगुड़ी में PM मोदी ने बंगाल की ममता सरकार का किया हिसाब, कहा- TMC को सबक सिखाना जरूरी

नरेंद्र मोदी (X_BJP$India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में रैली के बाद पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी पहुँचे। जलपाईगुड़ी में रविवार (07 अप्रैल 2024) को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी व कॉन्ग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी भाषण की शुरुआत में जलपाईगुड़ी में आए तूफान का जिक्र कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में माताओं बहनों के साथ हुए अत्याचार को पूरे देश ने देखा है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया।

पीएम मोदी के निशाने पर रही टीएमसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कॉन्ग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहाँ की टीएमसी सरकार ब्रेक लगा देती है। टीएमसी सरकार ने चाय बगानों को, चाय इंडस्ट्री को अपने हाल पर छोड़ दिया है। इसलिए इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है।” इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वो देश के लिए 24×7 काम करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सपना देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है, इसके लिए मैं 24×7 काम करता हूँ।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि उसके तोलाबाजों को, भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले। इसलिए जब केंद्र की जाँच एजेंसियाँ यहाँ आती हैं, तो टीएमसी उन पर हमले कराती है। उन्होंने कहा, “संदेशखाली में क्या हुआ? ये पूरा देश जान चुका है। वहाँ माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ है, ये पूरे देश ने देखा है। हालात ये है कि हर मामले में यहाँ कोर्ट को दखल देना पड़ता है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब भाजपा की मजबूत सरकार ने आर्टिकल-370 की दीवार को हटा दिया, तो कॉन्ग्रेस को दर्द हो रहा है। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी देश के दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करता है…. दूसरे राज्यों का कश्मीर से क्या लेना-देना। कॉन्ग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, माँ भारती के मस्तक समान है। कश्मीर भारत का गौरव है।”

पीएम मोदी ने लोगों से पूछा, “क्या संदेशखाली के अपराधियों को कड़ी सजा होनी चाहिए कि नहीं, उनकी जिंदगी जेलों में जानी चाहिए। क्या राशन घोटाले, टीचर भर्ती घोटाला करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं, मैं आज बंगाल की धरती से गारंटी देता हूँ, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के पैसे जमा किए हैं। ईडी ने 3 हजार करोड़ रुपए अटैच करके रखी है, मैं एडवाइस ले रहा हूँ, जो सरकारी नौकरी में लोगों के पैसे गए। ये पैसे में गरीबों को वापस करवाउँगा।”

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुँचे हैं। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने कूचबिहार में रैली की थी। इसी दिन ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में ही रैली की थी। PM ने कहा था- संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया