टीवी पर रामलला, हाथ जोड़ दर्शन करते ओडिशा के CM… प्राण प्रतिष्ठा पर बोले नवीन पटनायक – एक साथ आया पूरा राष्ट्र, धार्मिक उत्साह देख कर हुई ख़ुशी

नवीन पटनायक ने टीवी पर किया रामलला का दर्शन, जोड़े हाथ (फोटो साभार : X_Naveen_Odisha)

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य की राजधानी में अपने आवास पर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में एक घंटे तक चले समारोह के दौरान जन्मस्थान पर बने मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

नवीन पटनायक ने ‘X’ पर लिखा, “अयोध्या में आयोजित होने हुए शुभ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना। राष्ट्र को प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक उत्साह के साथ एक साथ आते देखकर खुशी हुई।” तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें हाथ जोड़ कर टीवी पर रामलला का दर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं।

अयोध्या में रामलला अपने जन्मस्थान पर हमेशा के लिए विराजमान हो गए। इसी के साथ सनातनियों की सदियों की तपस्या भी पूर्ण हो गई, जिसके लिए वो 500 वर्षों तक त्याग और बलिदान करते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। मंत्रोच्चार एवं वैदिक कर्मकांड के साथ रामलला को प्राण प्रतिष्ठित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। वो चाँदी का मुकुट लेकर गर्भगृह में पहुँचे थे।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (फोटो साभार : इंडिया टीवी)

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे राम आ गए। सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए। सदियों के त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं।” वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज आत्मा इस बात से प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है, जहाँ बनाने का संकल्प लिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया