सुनीता केजरीवाल की ‘राजनीति’ पर भड़के भगत सिंह के पोते, कहा- महान लोगों से तुलना बंद करें: शराब घोटाले में गिरफ्तार CM की फोटो पर विवाद जारी

सुनीता केजरीवाल, युद्धविंदर सिंह (फोटो साभार : X_PTI/INDIA TV)

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। आम आदमी पार्टी उनकी जेल के सलाखों वाली फोटो इस्तेमाल कर रही है। इस बीच, 4 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अरविंद केजरीवाल की बातों को रख रही थी। इस वीडियो में पीछे की दीवार पर तीन तस्वीरें दिख रही थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल की सलाखों वाली तस्वीर बीच में है। उस तस्वीर के एक तरफ शहीद भगत सिंह की तस्वीर है, तो दूसरी तरफ भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराम आंबेडकर की। अब इस मुद्दे पर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इसी वीडियो पर शहीद भगत सिंह के पोते युद्धविंदर सिंह संधू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी से ऐसा करने से बचने के लिए कहा है।

भगत सिंह के पोते युद्धविंदर सिंह संधू ने शहीद-ए-आजम के साथ अरविंद केजरीवाल की तुलना पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह देखकर उन्हें और भगत सिंह के प्रेमियों को बहुत बुरा लगा है। युद्धविंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी से भविष्य में ऐसा नहीं करने की अपील की है।

आम आदमी पार्टी इस तरह के काम से बचे

युद्धविंदर सिंह ने वीडियो संदेश में कहा, “सुनीता केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई थी। उनकी तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई है। यह देखकर बहुत बुरा लगा। आम आदमी पार्टी को इस तरह नहीं करना चाहिए। किसी भी राजनेता को भगत सिंह जी और अंबेडकर जी के साथ अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “आप अपनी व्यक्तिगत राजनीति अपनी तरह करें, उसमें कोई हर्ज नहीं है, पर इन महान लोगों से तुलना नहीं करनी चाहिए। हम इनके दिखाए रास्तों पर चलने का प्रयास कर सकते हैं। और तो और मुझे पूरे भारतवर्ष से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। काफी सारे भगत सिंह और बाबा साहेब के प्रेमियों को बहुत बुरा लगा है कि उनके साथ अरविंद केजरीवाल जी की तुलना की गई है। भविष्य में आम आदमी पार्टी इससे बचे।”

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। एक अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाकर अपने लिए सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने का दावा करती है। दिल्ली सरकार के दफ्तरों में दोनों महापुरुषों की तस्वीर लगाई गई है, लेकिन अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी तस्वीर इन दोनों महापुरुषों के बीच में लगाई जा रही है, जिसके बाद लोगों में नाराजगी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया