आपकी कमाई बच्चों को नहीं मिलेगी, पंजा छीन लेगा…. कॉन्ग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी: छतीसगढ़ में हमलावर हुए PM मोदी

सरगुजा में रैली संबोधित करते पीएम मोदी (चित्र साभार: BJP/YT & BJP4India/X)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कॉन्ग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यहाँ कॉन्ग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान को लेकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने लोगों को चेताया है कि अगर कॉन्ग्रेस सत्ता में आई तो जीवन भर की कमाई छीन लेगी। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की लूट जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी चलती है।

सरगुजा में पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के समर्थन में एक रैली को बुधवार (18 अप्रैल, 2024) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सम्पत्ति के दोबारा बँटवारे और मरने के बाद सम्पत्ति जब्त करने जैसे मुद्दों लेकर कॉन्ग्रेस को घेरा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2014 में उनके चुनाव प्रचार में अंबिकापुर वालों ने लाल किला बनाया था।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत विरोधी INDI गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं जिसमें भ्रष्टाचार होता रहे और सब एक दूसरे से लड़ते रहें। कॉन्ग्रेस के शासन में नक्सल और आतंकवाद फैला। कॉन्ग्रेस का कुशासन और लापरवाही देश की बर्बादी का कारण है।”

उन्होंने कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के नक्सलियों को शहीद बताने को लेकर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “इसी कॉन्ग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं। इस कारण कॉन्ग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है।”

पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस का मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय यह तय हुआ था कि आरक्षण धर्म के नाम पर नहीं होगा लेकिन वोटबैंक के कारण कॉन्ग्रेस ने इन महापुरुषों की बात नहीं मानी। कॉन्ग्रेस ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कही।

रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 2009 और 2014 के मेनिफेस्टो में भी कॉन्ग्रेस ने यह वादा किया था। पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार ने मुस्लिम समुदाय की सभी जातियों को ओबीसी में डाल दिया और सामाजिक न्याय की हत्या की। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस संविधान बदल कर SC/ST और ओबीसी आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक देना चाहते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस महिलाओं के आभूषणों का एक्सरे करवाएँगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सम्पत्ति एक विशेष वर्ग को बाँटी जाएगी। सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर भी पीएम मोदी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने पहले मध्यम वर्ग पर ज्यादा टैक्स की वकालत की थी और अब इनहेरिटेंस टैक्स की बात कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, “आप जो अपनी मेहनत से सम्पत्ति जुटाते हैं, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगा बल्कि कॉन्ग्रेस का पंजा उसे छीन लेगा। कॉन्ग्रेस का मन्त्र है कि उनकी लूट जिन्दगी के साथ भी और जिन्दगी के बाद भी। जब आप जीवित रहेंगे तो आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी, जीवित ना होने पर इन्हेरिटेंस टैक्स लाद देगी।” पीएम मोदी का यह भाषण आप नीचे लगे वीडियो में सुन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के मूल स्वभाव पर कॉन्ग्रेस हमला कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉन्ग्रेस में बैठे अर्बन नक्सल अमेरिका को खुश करने के लिए यह बातें कर रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी कॉन्ग्रेस के सम्पत्ति दोबारा बाँटने को लेकर हमले बोल चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया