बजरंग बली के नारे, फूलों की वर्षा और ढोल नगाड़े… कर्नाटक में PM मोदी का 26km लंबा रोड शो, कॉन्ग्रेस ने की थी रोकने की पूरी कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक में रोड शो

कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मई 2023) 13 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ भारी मात्रा में समर्थक हैं। किसी के हाथ में भाजपा का ध्वज है तो किसी के हाथ में फूल ही फूल। उनके काफिले पर लगातार पुष्प वर्षा हो रही है।

सामने आई वीडियोज में पीएम मोदी को गाड़ी से अपने समर्थकों का अभिवादन करते देखा जा सकता है। लोग पीएम मोदी का इंजतार ढोल-नगाड़े बजा-बजाकर कर रहे हैं। उन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा हुआ है। काफिला देखते ही जय बजरंग-बली के नारे लगाए जा रहे हैं।

एक शख्स तो इस रोड शो में बजरंग बली के भेष में रोड शो में शामिल हुआ। वहीं लोग भी हनुमान जी का मुखौटा लगाकर इस रोड शो का हिस्सा बने दिखाई दिए। कई लोगों ने इस रोड शो के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए। अलग-अलग प्रस्तुति दी गईं। बताया जा रहा है कि बीच रास्ते में एक मंदिर पड़ता है जहाँ सिक्योरिटी सख्त है, संभव है कि पीएम मोदी वहाँ रुककर भगवान के दर्शन भी करें।

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 3 बजे बादामी में अपनी जनसभा करेंगे और शाम 5 बजे हावेरी में उनकी दूसरी जनसभा होगी। चुनाव से पहले 7 मई को भी पीएम मोदी का एक कार्यक्रम होगा। बताया जा रहा है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि पीएम मोदी के रोड शो को अनुमति न दी जाए। हालाँकि आयोग ने ऐसा नहीं किया। अनुमति मिलने के बाद पीएम ने बेंगलुरु में अपना रोड शो कर रहे हैं। 26 किमी का यह शो 8 घंटे के करीब खत्म होगा।

दूसरी ओर कॉन्ग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर नए-नए आरोप लगाकर चुनाव में उन्हें पछाड़ने की कोशिश कर रही है। हाल में कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि एक भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे है। इसे लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिकॉर्डिंग भी चलाई। हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं है कि वो आवाज किसकी है। कॉन्ग्रेस के मुताबिक वो एक बीजेपी नेता की आवाज है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया