‘दिल्ली में नरेंद्र तो गुजरात में भूपेंद्र करेंगे जनता की सेवा’: PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, कहा – अपने-अपने बूथ के बारे में सोचें BJP कार्यकर्ता

सोमनाथ पहुँचे पीएम मोदी कहा-डबल इंजन सरकार बनाए रखिए (फोटो साभार: BJP4INDIA का ट्विटर अकाउंट)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। विधानसभा चुनावों को देखते हुए रविवार (20 नवंबर, 2022) को वह 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह सोमनाथ मंदिर पहुँचे। वहाँ उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में भाजपा की एक सभा को संबोधित किया।

वेरावल कस्बे में आयोजित चुनावी सभा में गुजरात की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। उन्होंने जनता से अधिक से वोट करने की अपील करते हुए कहा इस बार पोलिंग बूथ में सारे रिकॉर्ड तोड़ देना है। उन्होंने बताया कि कैसे सभी ओपीनियन पोल, आँकड़े और न्यूज चैनल बता रहे हैं कि एक बार फिर भाजपा आ रही है।

इस सभा में उन्होंने यह भी कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम इतनी दौड़-भाग क्यों करते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि मैं इसलिए इतनी दौड़-भाग करता हूँ, क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। आपके लिए मैं अपना कर्तव्य निभाता हूँ तो आपको भी वोट देकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की हौसला-अफजाई करते हुए कहा है कि बीजेपी के लोगों को ज्यादा नहीं सोचना है, उन्हें केवल अपने बूथ को जिताने की चिंता करनी है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ जिता देंगे, तो यहाँ भाजपा सरकार अपने आप बन जाएगी।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के पुराने हालातों और वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि दो दशक पहले तक लोग गुजरात के बारे में सोचते थे कि यह सूखाग्रस्त राज्य है और कैसे विकास करेगा। जहाँ पानी नहीं है, लगातार अकाल से लोगों की हालत खराब है, ऐसा राज्य कैसे विकास करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले लोगों की राय थी कि गुजरात के लोग केवल व्यापारी हैं। एक जगह से सामान खरीदकर दूसरी जगह बेंचते हैं। लेकिन, सरकार ने पानी की व्यवस्था की, सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुँचाया गया। आज गुजरात कहाँ है, यह पूरी दुनिया देख रही है। आज समुद्र किनारे का यह एरिया पूरी दुनिया में चमक रहा है।

पीएम मोदी ने आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना और हर हर नल कनेक्शन जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा इन योजनाओं के कारण राज्य की माताओं, बहनों को बहुत लाभ मिला है। सरकार ने माताओं को पीड़ा से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है और उनके दुखों को बहुत हद तक खत्म कर दिया है।

कोविड-19 के कारण हुई समस्याओं और संकट काल में सरकार द्वारा सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए कहा मुफ्त अनाज भेजकर सरकार ने किसी भी घर में माताओं और बच्चों को भूखा सोने नहीं दिया। राज्य में पर्यटन, कृषि और दुग्ध उद्योग के विकास से किसानों को लाभ मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि नरेंद्र दिल्ली में तो भूपेंद्र गुजरात में लोगों की सेवा करेंगे। जनता को डबल इंजन की सरकार बनाए रखना है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया