वोटों की गिनती से पहले कॉन्ग्रेस ने की थी EVM, गाँधी और अम्बेदकर की पूजा

कॉन्ग्रेस की पत्रिका युवा संदेश पर छपे भाई बहन के चित्र (आभार: रिपब्लिक भारत)

आज (गुरुवार 23 मई, 2019) को लोकसभा निर्वाचन के वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कॉन्ग्रेस पार्टी ने EVM, गाँधी और अम्बेदकर की पूजा की। रिपब्लिक के हवाले से खबर है कि राहुल गाँधी के घर में निर्वाचन जीतने के लिए हवन किया गया।

हवन में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा, उनका सुपुत्र रेहान, सोनिया गाँधी उपस्थित रहे। सभी ने भारतीय संविधान के पिता कहे जाने वाले बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर के चित्र और ईवीएम के चित्र की पूजा की और प्रार्थना की कि इस हवन के द्वारा हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे ईवीएम पर कृपा बरसाएँ ताकि उसका स्वास्थ्य ठीक रहे, उसकी लंबी आयु हो।

हवन में कथित रूप से चाय के एक कंटेनर से राफेल जेट भी बनाया गया था। राहुल गाँधी के घर के बाहर पर्चे भी बाँटे गए जिनपर यह लिखा था कि प्रियंका गाँधी ‘ब्रह्मास्त्र’ हैं।    

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया