‘Dis’Qualified MP’ : सांसदी जाने के बाद राहुल गाँधी ने बदला ट्विटर ‘BIO’, तेवर देख नेटीजन्स बोले- ‘इसमें भी घमंड…’

राहुल गाँधी (साभार: मिंट)

‘मोदी सरनेम’ मामले में 2 साल की सजा पाने के बाद जब से राहुल गाँधी की सांसदी गई है तब से वह खुन्नस में हैं। अब उन्होंने अपना ट्विटर बायो भी चेंज कर दिया है। अपने बायो में उन्होंने ‘Dis’Qualified एमपी’ जोड़ लिया है। इसके अलावा इस बायो में सिर्फ उन्होंने खुद को कॉन्ग्रेस का एक सदस्य बताया है।

देख सकते हैं कि कि अब राहुल के बायो में लिखा है- ये राहुल गाँधी का आधिकारिक अकॉउंट है। जो इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस के सदस्य हैं और Dis’Qualified सांसद हैं।

इस बायो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएँ आने लगी हैं। कुछ यूजर्स ने उनका ये बायो देख प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ डिसक्वालिफाइड लिखना काफी नहीं है। उन्हें इसमें अपने नाम के साथ ‘कन्विक्टिड (दोषी)’ भी लिखना चाहिए या फिर जेल जाने के बाद लिखना चाहिए- अयोग्य, दोषी, अपराधी आदि ।

वहीं कोई पूछ रहा है कि सांसदी जाने के बाद भी राहुल गाँधी इतना घमंड दिखा रहे हैं। यूजर्स के अनुसार अपने ट्विटर में ‘डिस’ क्वालिफाई’ लिखकर अपना घमंड दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी हरकत सिर्फ एक गैरजिम्मेदार रवैेये वाला व्यक्ति ही कर सकता है। ये इनके वोटरों के लिए अपमानजनक है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया