राहुल गाँधी के ‘आम आदमी’ निकले कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता, PM को झूठा बताने वाले Video की खुली पोल

राहुल गाँधी (फाइल फोटो)

भारत-चीन मसले का हवाला देकर राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे के बाद राहुल एक बार फिर ये दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने जनता से सीमा मुद्दों पर झूठ बोला है।

हालाँकि, भारत सरकार ये साफ कर चुकी है कि उन्होंने सेना को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि चीनी सेना किसी भी सूरत में भारत की सीमा में दाखिल न होने पाएl लेकिन राहुल गाँधी सरकार की इस बात का यकीन नहीं कर पा रहे। वो लगातार बस ये दावा कर रहे हैं कि चीन ने लद्दाख के कई हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

अपने इसी झूठ को विस्तार देते हुए राहुल गाँधी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया। वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि चीन ने लद्दाख के कई इलाकों पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया हैl हालाँकि, वीडियो में नजर आ रहे लोग, जिनके बयान पर राहुल प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं, उनकी मौजूदगी से ही राहुल के प्रोपगेंडे का खुलासा होता है।

दरअसल, जिन लोगों को ‘आम आदमी’ बता राहुल गाँधी ने शेयर किया है, वास्तविकता में वे सब कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता या फिर कॉन्ग्रेस नेता ही हैं। इसके अलावा वीडियो में कुछ लोग ऐसे भी है जो लद्दाख से संबंध ही नहीं रखते। लेकिन फिर भी बयानबाजी कर रहे हैं।

पॉलिटिकल कीड़ा द्वारा शेयर की गई वीडियो में हम देख सकते हैं कि जो व्यक्ति राहुल गाँधी के वीडियो में मोदी सरकार आरोप लगा रहे हैं, उनका सीधा संबंध कॉन्ग्रेस से है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1278961998869360644?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो में नजर आने वाला पाँचवा व्यक्ति सचिन मिरुपा है, वह NSUI का मुख्य सचिव है। वो लद्दाख का नहीं, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वीडियो में एक तुंडुप नुबु चीता नाम के व्यक्ति को भी हम देख सकते हैं। वह लेह में यूथ कॉन्ग्रेस का का मुख्य सचिव है और वीडियो में दावा कर रहा है कि मीडिया सीमा मुद्दों पर जनता को बरगला रही है। वह कहता है कि पीएम मोदी का यह दावा कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा नहीं किया, बिलकुल गलत है।

https://twitter.com/PoliticalKida/status/1279003666301677573?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी प्रकार दोर्जोय ग्याल्टसन है नाम का व्यक्ति जो वीडियो में दिख रहा है, वो लेह जिले में यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर काम करता है। फिर नामग्याल डुरबुक, जिसके बयान को कई मीडिया संस्थान लंबे समय से चल रहे हैं और जिसका दावा है कि सीमा पर भारत सरकार झूठ बोल रही है, उसे हम बरखा दत्त के साथ एक अन्य वीडियो में देख सकते हैं। इसमें उसकी पहचान पूर्व कॉन्ग्रेसी पार्षद के रूप में बताई गई है। इसके अलावा कई अन्य लोग भी हैं जो वीडियो में नजर आ रहे हैं और उनका संबंध कॉन्ग्रेस पार्टी से है या वे उसके नेता हैं। मसलन, अंगड़ू सोनम, जो लद्दाख के ठिकसे गाँव का सरपंच हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया