52 साल से हमारे पास घर नहीं… राहुल गाँधी की बात पर सोनिया ने फेरे रखा मुँह: PM आवास से बड़ा है 10 जनपथ, रेंट मात्र ₹4610

राहुल गाँधी के बयान का फिर उड़ा मजाक (तस्वीर साभार: ANI वीडियो)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कॉन्ग्रेस के 85वें अधिवेशन के आखिरी दिन राहुल गाँधी ने अपना भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का तो जिक्र किया ही लेकिन साथ में वह 1977 के एक अनुभव के बारे में भी बोलते दिखे। उन्होंने बताया कि 52 साल हो गए हैं उनके पास अपना घर नहीं है। अब उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। वहीं वीडियो में देख सकते हैं कि राहुल के बोलते वक्त सामने बैठी सोनिया गाँधी भी इधर-उधर देख रही हैं।

समाचार एजेंसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में राहुल गाँधी कहते हैं, “मैं छोटा था, 1977 की बात है। चुनाव आया, मुझे उसके बारे में कुछ नहीं मालूम था। घर में अजीब सा माहौल था। मैंने माँ से पूछा मम्मी क्या हुआ। माँ ने कहा हम घर छोड़ रहे हैं। तब तक मैं सोचता था कि वो घर हमारा था। मैंने माँ से पूछा हम घर क्यों छोड़ रहे हैं। पहली बार माँ ने मुझे बताया कि ये हमारा घर नहीं है। ये सरकार का घर है। अब हमें यहाँ से जाना है। मैंने पूछा कहाँ जाना है तो कहती हैं कि नहीं मालूम कहाँ जाना है। मैं हैरान था। मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था। 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है। आज तक नहीं है।”

राहुल के इस बयान के बाद जहाँ कुछ लोग उनसे सवाल कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। सवाल उनसे हो रहा है कि अगर घर नहीं है तो अब तक कहाँ रह रहे हैं और मजाक ये कहकर उड़ाया जा रहा है कि राहुल को पीएम आवाज योजना के तहत एक मकान अपने ले लिए लेना चाहिए। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर उनके पास 52 साल से अपना घर नहीं है तो फिर इटली में क्या है।

बता दें कि राहुल गाँधी के इस बयान का मजाक इसलिए भी उड़ रहा है क्योंकि सोनिया गाँधी को सरकार से मिला हुआ 10 जनपथ बंगला पिछले साल ही चर्चा में आया था। खबरें आई थीं कि सोनिया का 10 जनपथ बंगला केवल देश के अन्य नेताओं के बंगलों के मुकाबले सबसे बड़ा नहीं है बल्कि ये पीएम निवास से भी बड़ा है। सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के मुताबिक पीएम निवास का एरिया 14,101 वर्ग मीटर है जबकि सोनिया गाँधी को मिला बंगला 15,181 वर्ग मीटर में फैला है जिसकी कीमत केवल सोनिया गाँधी के लिए 4, 610 रुपए प्रतिमाह है जबकि मार्केट वैल्यू के हिसाब से इसका किराया 20 लाख तक हो सकता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया