एक्शन में राजस्थान के सीएम भजनलाल: आधी रात को थाने पहुँचकर लिया जायजा, जयपुर रेलवे स्टेशन पर गरीबों के बीच बाँटा कंबल

(फोटो साभार: एनडीटीवी)

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सदर थाने में शुक्रवार (19 जनवरी 2024) की रात 12 बजे अचानक प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुँच गए। उन्हें देखकर पुलिस वाले हक्के-बक्के रह गए। रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित इस थाने में पहुँचकर सीएम ने वहाँ के एक-एक रजिस्टर को देखा और गश्त से लेकर एफआईआर की जानकारी ली।

दिलचस्प बात तो ये हैं कि सीएम के इस औचक निरीक्षण की जानकारी किसी को कानों कान नहीं लगी। न तो पुलिस कंट्रोल और न ही उनके निजी स्टाफ को सीएम के इस मूवमेंट की जानकारी थी। और तो और सीएम की सुरक्षा में लगी टीम को भी इसकी जानकारी आखिरी पल में हुई।

थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद सीएम ने नजदीकी रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया। भजनलाल ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों और यात्रियों को कंबल बाँटा और उनका हाल-चाल लिया। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा सरकार के चलाए जा रहे रैन बसेरों में भी पहुँचे।

सीएम को आधी रात में देखकर रैन बसेरे में सो रहे लोग चौंक उठें। सीएम ने वहाँ सो रहे लोगों का हाल-चाल जाना। बसेरों की व्यवस्था के बारे में भी पता किया और अधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए। इसे लेकर सीएम भजनलाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है।

अपने पोस्ट में सीएम ने लिखा, “राजस्थान में रामराज्य की स्थापना हमारा संकल्प, अंत्योदय हमारा लक्ष्य! कल देर रात्रि जयपुर सदर पुलिस स्टेशन व जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए सम्मानित जनों का कुशलक्षेम जाना व शीत ऋतु में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए। सुशासन को समर्पित हमारी सरकार राजस्थान के प्रत्येक परिवारजन की सुरक्षा व उत्थान हेतु संकल्पबद्ध है। आपणो अग्रणी राजस्थान।”

बताते चलें कि बीते कुछ वक्त से सीएम ने राजस्थान के कई जगहों का औचक निरीक्षण किया है। इससे पहले वो अचानक सवाई मानसिंह अस्पताल भी पहुँचे थे। इससे कुछ दिन पहले सीएम मानसरोवर सिटी पार्क भी पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने वहाँ सैर पर निकले लोगों का हाल-चाल लिया था और उनके साथ चाय पी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया