‘पाकिस्तान के सारे एजेंट हिन्दू’: RJD प्रदेश अध्यक्ष ने PFI से की RSS की तुलना, जुबैर को कहा ‘साहब’

जगदानंद सिंह (लाइव हिन्दुस्तान)

बिहार में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाइयों के बीच लालू की पार्टी आरजेडी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। आरजेडी नेता ने पाकिस्तानी एजेंटों की को आरएसएस से जोड़ दिया है।

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई की तुलना आरएसएस से करते हुए दावा किया कि जब भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के एजेंटों को गिरफ्तार किया वो सभी हिन्दू थे और आरएसएस से जुड़े थे। उनको कैमरे पर यह बोलते हुए सुना जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने फैक्ट चेक के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को ‘जुबैर साहब’ कहकर संबोधित किया। जगदानंद ने केंद्र बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो उसे जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती है। जबकि, आरजेडी नेता ने नूपुर शर्मा को लेकर जुबैर द्वारा फैलाई गई नफरत पर एक शब्द भी नहीं बोला।

गौरतलब है कि हाल ही में पीएफआई के ठिकाने पर छापेमारी के बाद पटना पुलिस के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आरएसएस की तुलना पीएफआई से की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों ही संगठन शारीरिक शिक्षा के नाम पर अपने लोगों को शस्त्र संचालन की शिक्षा देते हैं। दरअसल, हाल ही में पटना के फुलवारी शरीफ में एक टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पीएफआई के लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें इस बात का खुलासा हुआ था, जिसमें 2047 में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश की जा रही थी।

बहरहाल जगदानंद सिंह के इस बयान के बाद अब बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में भाजपा की प्रवक्ता नाजिया इलाही ने आरजेडी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी के जिस किसी भी नेता ने इस तरह की बातें की हैं, वो खुद भी इस तरह के अपराध में किसी न किसी तरह से शामिल हैं। भ्रष्टाचार के अपने कारनामें को छिपाने के लिए जगदानंद इस तरह की अनर्गल बातें कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया