शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के CM बनने की उम्मीदों पर फेरा पानी: कहा- कोई एक व्यक्ति MVA का सीएम चेहरा नहीं बन सकता, शिवसेना (UBT) ने की थी माँग

शरद पवार और उद्धव ठाकरे (साभार: जनसत्ता)

महाराष्ट्र के दिग्गज एवं एनसीपी (सपा) के प्रमुख नेता शरद पवार ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। शिवसेना (UBT) इस बात पर जोर दे रही है कि महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में उद्धव ठाकरे का नाम पेश किया जाना चाहिए। हालाँकि, पवार ने इसे खारिज कर दिया।

शरद पवार ने शनिवार (29 जून 2024) को कहा कि किसी व्यक्ति को सीएम चेहरे के रूप में पेश करने का विचार ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन हमारा सामूहिक चेहरा है। एक व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बन सकता। सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है।” दरअसल, सांसद संजय राउत ने ठाकरे के नाम को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर आगे बढ़ाया था।

पवार ने एमवीए में सभी वामपंथी दलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को शामिल करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा, “हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान पीडब्ल्यूपी (भारतीय किसान और श्रमिक पार्टी), आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टियों ने हमारी मदद की। एमवीए में हम तीन भागीदार हैं, लेकिन हमें इन सभी दलों को शामिल करना चाहिए।”

शरद पवार ने आगे कहा, “मोदी का विरोध करने वाले सभी लोगों को एमवीए का हिस्सा बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में जो भी निर्णय लिया जाना है, वह चर्चा के माध्यम से और सभी को विश्वास में लेने के बाद लिया जाएगा।” इस बीच संजय राउत ने शनिवार (29 जून) को फिर कहा कि MVA को सीएम का चेहरा पेश करने की जरूरत है।

संजय राउत ने पहले कहा था, “मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना महाराष्ट्र में चुनाव लड़ना एमवीए के लिए खतरनाक होगा। महाराष्ट्र ने देखा है कि उद्धव ठाकरे ने राज्य को कैसे सँभाला, खासकर कोविड-19 के महत्वपूर्ण दौर में। लोगों ने उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता के कारण एमवीए को वोट दिया… एक चेहरा विहीन गठबंधन चुनाव जीतने में हमारी मदद नहीं करेगा।”

संजय राउत ने राहुल गाँधी को लेकर एक बड़ी बात भी कही। उन्होंने कहा, “अगर इंडिया ब्लॉक ने राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश किया होता तो हमें 25-30 सीटें और मिल जातीं… लोगों को पता होना चाहिए कि वे किसके लिए वोट कर रहे हैं। लोगों ने इंदिरा गाँधी और नरेंद्र मोदी को वोट दिया। वे चेहरा जानना चाहते हैं।”

सांसद राउत ने आगे कहा, “हमारे बीच इस बात पर कोई मतभेद नहीं है कि हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होना चाहिए। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ हैं। हम 175 से 180 विधानसभा सीटें जीतेंगे।” बताते चलें कि इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर मोहरे तैयार किए जाने लगे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया