PPF, KVP, MIS, NSC, सुकन्या… जैसी बचत योजनाओं में मिलता रहेगा पहले के जैसा ब्याज: वित्त मंत्रालय का फैसला

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (PPF, KVP, MIS, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना आदि) के ब्याज दर में कटौती के ऐलान को वापस ले लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

https://twitter.com/nsitharaman/status/1377446641356087297?ref_src=twsrc%5Etfw

एक दिन पहले यानी 31 मार्च 2021 को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों को घटाने की खबर आई थी। नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही से पहले ब्याज दरों में कटौती का यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब उस फैसले को पलटते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं पर ब्याज दर वही होगा, जो पिछली तिमाही में था।

https://twitter.com/ANI/status/1377283516581355520?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया