‘ये महिलाओं की राहुल गाँधी हैं’ : PM मोदी के बगल में बैठी लड़की पर कॉन्ग्रेसी सुप्रिया श्रीनेत ने फैलाया झूठ, पोल खुली तो ट्वीट डिलीट करके भागीं

कॉन्ग्रेस की सुप्रीया श्रीनटे ने फैलाया झूठ

कॉन्ग्रेस की महिला नेता और फेक न्यूज फैलाने के लिए कु्ख्यात सुप्रिया श्रीनेत झूठ परोसने के लिए इतनी हड़बड़ी में रहती हैं कि उनकी आए दिन फजीहत होती है। हाल में सुप्रिया ने दिल्ली मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बगल में बैठी लड़की को ‘भाजपाई’ सिर्फ इसलिए करार दे दिया था क्योंकि उसकी फोटो भारतीय जनता युवा मोर्चा की दीक्षा वर्मा ने शेयर कर दी थी। सुप्रिया ने उस फोटो को दीक्षा की फोटो बताकर आगे बढ़ाया था। बाद में खुद दीक्षा ने इसकी पोल खोली जिसके बाद कॉन्ग्रेस नेत्री ने फौरन अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

दरअसल, दीक्षा ने अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ उस लड़की की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘ड्रीम’ इस ट्वीट को देखने के बाद सुप्रिया ने दीक्षा की प्रोफाइल निकाली, भीतर प्रोफाइल में बीजेपी का नाम खोजा और उसके बाद शेयर करते हुए लिखा- “ये मोदी जी ने अच्छा किया। आज मेट्रो में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थोड़ा वक्त गुजारा। अब आप कहेंगे- जनता के नाम पर झूठ बोल भाजपाई क्यों बिठाए। तो भाई, PR के लिए भाजपाई ही सही हैं। असली युवा बेरोजगार पर सवाल पूछने लगते हैं तब क्या होता। वैसे अकेले बैठे ज्यादा अजीब लग रहे थे।”

इस ट्वीट पर जब भाजपा कार्यकर्ता दीक्षा वर्मा की नजर पड़ी तो उन्होंने कहा, “मैडम सुप्रिया हमेशा कम कम दिमाग की थी लेकिन ये नहीं पता था कि ये अनपढ़ भी हैं। ड्रीम और ड्रीम कम ट्रू में कॉन्ग्रेसियों फर्क करना सीखो।”

दीक्षा की इस क्लैरिटी के बाद नेटीजन्स ने सुप्रिया की क्लास लगा दी। किसी ने सुप्रिया से पूछा कि आखिर दीक्षा के साथ उस लड़की की तस्वीर कैसे मिल रही है जो नरेंद्र मोदी के बगल में बैठी है।

एक ने सुप्रिया की हरकत देख उन्हें महिलाओं की राहुल गाँधी कहा।

विक्रम मित्तल ने लिखा, “झूठ की दुकान 2 मिनट में फुस हो गई सुप्रिया श्रीनेत। डिलीट करके क्यों भाग गई। किसी को भी भाजपा से जोड़कर महिला को बदनाम करने की ओछी हरकत आप ही कर सकते हो। शर्म आनी चाहिए।”

सचिन ने लिखा, “जैसे भैंस पूँछ उठाएगी तो क्या करेगी सबको पता है वैसे सुप्रिया आँटी मुँह खोलेगी तो क्या करेगी सबको पता है।”

यूजर्स के अलावा भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सुप्रिया को झाड़ा। उन्होंने लिखा- “ऐ फेक न्यूज की चाची सुप्रिया श्रीनेत। झूठ फैलाकर ये पोस्ट डिलीट क्यों किया। दीक्षा उस लड़की की बात कर रही थीं जिसे पीएम मोदी के साथ बात करने का मौका मिला। लेकिन झूठ की चाची ने लड़की को दीक्षा ही बता दिया जो हमारी सहकर्मी है। वो फैक्ट चेकर इसका फैक्ट चेक भी नहीं कर पाए। गजब है। उम्मीद है जो मीडिया चाची की फेक न्यूज को गंभीरता से लेता है वो ये देख रहा होगा।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया