सुशांत की ‘मौत’ से पहले रिया को AU का 44 फोन कॉल: बाला साहेब शिवसेना के MP ने लोकसभा में बताया, आदित्य ठाकरे पर उठाए सवाल

लोकसभा में उठा सुशांत की मौत का मामला

अभिनेता सुशांत सिह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत का मसला बुधवार (21 दिसंबर 2022) को संसद में उठा। लोकसभा में ड्रग्स पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी बाला साहेब शिवसेना के सासंद राहुल शेवाले ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने इस केस की सीबीआई जाँच के निष्कर्षों को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि सुशांत की मौत से पहले रिया चकवर्ती (Rhea Chakraborty) को AU का 44 बार कॉल आया था। उन्होंने पूछा कि क्या AU का मतलब आदित्य उद्धव से तो नहीं है।

दक्षिण-मध्य मुंबई के सांसद शेवाले के इन आरोपों ने महाराष्ट्र की राजनीति को गर्मा दिया है। हालाँकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने इसे सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा उससे किसी तरह अपेक्षा नहीं की जा सकती। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सुशांत और उनकी मैनेजर रही दिशा सालियान को लेकर आदित्य पर सवाल उठे हैं।

लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले ने कहा, “रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत से पहले 44 बार AU के नाम से फोन किया गया। रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने AU को अनन्या उदास बताया था, लेकिन बिहार पुलिस की जाँच में AU का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था। इसकी जाँच की जानी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए।”

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जारी जाँच को लेकर अपडेट्स साझा नहीं किए जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मामले में बिहार पुलिस, मुंबई पुलिस और सीबीआई ने जाँच की। लेकिन जनता के मन में इसे लेकर प्रश्न हैं। जैसे सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई की जाँच कहाँ तक पहुँची? क्या सीबीआई की जाँच पूरी हो चुकी है? उन्होंने पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर चोट के निशान कैसे थे? सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के बीच फोन पर हुई बातचीत की जाँच की गई या नहीं? क्या रिया चक्रवर्ती के फोन की जाँच की गई? क्या यह सच है कि रिया एक राजनेता के संपर्क में थी?

लोकसभा में यह मामला उठाए जाने के बाद ठाकरे गुट के सांसदों ने ऐतराज जताया। ठाकरे ग्रुप के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से माँग की कि आदित्य और उद्धव ठाकरे पर लगाए गए आरोपों को सदन की कार्यवाही से बाहर किया जाए। इसके बाद स्पीकर ने राहुल शेवाले के आरोपों को सदन की कार्यवाही से अलग कर दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए राहुल शेवाले ने संसद के बाहर भी ठाकरे परिवार पर हमला जारी रखा। उन्होंने आदित्य ठाकरे के हालिया बिहार दौरे पर भी सवाल उठाए। शेवाले ने पूछा कि आदित्य ठाकरे ने पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात क्यों की थी? इस बात की भी जाँच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी। लेकिन 25 जुलाई 2020 को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया और 5 अन्य पर बिहार के पटना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस केस की जॉंच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस में भी ठन गई थी। बाद में यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया। शुरुआत से ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया पर सवाल उठते रहे हैं। उन पर सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराने के भी आरोप हैं। उन्हें कुछ समय जेल में भी बिताना पड़ा था। फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया