‘भाजपा को न बिकें कॉन्ग्रेस विधायक, भले जाना पड़े जेल’: TMC नेता की कर्नाटक चुनाव परिणामों पर नसीहत… नेटीजेंस ने कहा- अभी से बोली लगना शुरू

तृणमूल कॉन्ग्रेस नेता साकेत गोखले (बाएँ) की कॉन्ग्रेस विधायकों को भाजपा से दूर रहने की नसीहत

तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता साकेत गोखले ने कर्नाटक में कॉन्ग्रेस विधायकों को अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में वो भाजपा को वोट देने के बजाय जेल जाना ज्यादा पसंद करें। गोखले ने कहा कि नवनिर्वाचित कॉन्ग्रेस विधायक भाजपा को अपना वोट न बेचें। शनिवार (13 मई 2023) को एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोई कदम उठाने से पहले कॉन्ग्रेस विधायकों को उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने उन्हें वोट किया है।

साकेत गोखले तृणमूल कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। शुरुआती रुझानों कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु परिणाम दिखाई देने पर उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी के विधायकों को नसीहत दे डाली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जीत कर विधानसभा पहुँच रहे कॉन्ग्रेस विधायकों को किसी भी हाल में अपना वोट नहीं बेचना चाहिए भले ही इसके बदले उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। गोखले ने कॉन्ग्रेस विधायकों से कहा कि भाजपा का समर्थन करने से पहले उन्हें उन वोटरों के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने उन्हें विधानसभा पहुँचाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साकेत गोखले पर क्राउड फंडिंग में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। उन पर चंदे से जुटाई गई 1.07 करोड़ रुपए की राशि के दुरुपयोग की जाँच ED कर रही है। गोखले अहमदाबाद की एक विशेष अदालत से 6 मई 2023 को मिली जमानत पर हैं।

नेटीजेंस ने उड़ाया मजाक

TMC नेता साकेत गोखले द्वारा यह ट्वीट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर नेटीजेंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं। गिरीश ने लिखा, ‘कॉन्ग्रेस MLA की अभी से बोली लग रही है।’ वहीं अंकित जायसवाल का कहना है कि 5 करोड़ मिलेगा तो वो बिक जाएँगे क्योंकि सभी साकेत गोखले की तरह जिद्दी नहीं होते।

चित्र साभार- @SaketGokhale

रुझानों में कॉन्ग्रेस बहुमत की ओर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में अब तक सामने आए रुझानों में कॉन्ग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है। कॉन्ग्रेस पार्टी 130 से 135 सीटें हासिल करती दिखाई दे रही है तो वहीँ भाजपा 60 से 65 सीटों में सिमटती दिख रही है। तीसरे नंबर पर JDS है जो 20 से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य 5 से 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

राहुल पाण्डेय: धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।