BJP प्रत्याशी भारती घोष की छाती पर गुंडों ने कथित तौर पर किया हमला, बूथ कैप्चरिंग

पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष पर हमला (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 में हिंसक झड़पों की ख़बरों में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है। छठे चरण के चुनाव में बंगाल से ही हिंसा की एक और ख़बर सामने आई है। राज्य के घाटल संसदीय क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष जो कि पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं, उनके साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं की हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान उनके क़ाफ़िले पर हमला किया गया, उनकी गाड़ी पर हमला किया गया उसके शीशे तोड़े गए और भीड़ पर पत्थरबाज़ी के साथ-साथ गोलियाँ भी बरसाईं गई, इससे उन्हें गंभीर चोटें भी आईं।

https://twitter.com/CNNnews18/status/1127427343969075200?ref_src=twsrc%5Etfw

इस हमले पर भारती घोष ने कहा, जब मैं पोलिंग बूथ पर गई, तो गुंडों ने मुझपर हमला कर दिया. उन्होंने मेरी चेस्ट पर हमला किया। TMC ने हर जगह अपने गुंडों को तैनात किया हुआ है ताकि मुझे रोका जा सके और मुझ पर हमला करें। वे बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। पोलिंग बूथ में जाने से रोकने की शिकायत करने जब वो पोलिंग एजेंट के पास पहुँची तभी उनके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में वो गंभीर रूप से चोटिल भी हो गईं। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें किसी तरह से बचाया। वहीं, चुनाव आयोग ने इस मामले पर ज़िला प्रशासन से रिपोर्ट माँगी है।

https://twitter.com/IndiaToday/status/1127433532631023616?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, भारती घोष बंगाली फ़िल्म स्टार और TMC उम्मीदवार दीपक अधिकारी के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने अंदेशा जताया था कि छठे चरण के चुनाव में हिंसक घटनाएँ हो सकती हैं। भारती घोष पर केशवपुर गाँव में हुआ यह हमला तृणमूल कॉन्ग्रेस की उग्रता का खुला प्रदर्शन है। चुनावी दौर में वहाँ इस तरह की हिंसक घटनाओं की ख़बर सुर्खियाँ बनती नज़र आती हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया