होटल वाले ने तेज प्रताप यादव का सामान निकाल फेंका, रात भर सड़क पर घूमते रहे मंत्री: शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जाँच

होटल से आधी रात को बाहर निकाले गए तेज प्रताप (फोटो साभार- न्यूज 24/एनबीटी)

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव को आधी रात के समय वाराणसी के एक होटल से निकाल दिया गया। मामला शुक्रवार (07 अप्रैल 2023) की देर रात का है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप व्यक्तिगत दौरे पर वाराणसी पहुँचे थे। अब तेज प्रताप के सहायक मिशान सिन्हा ने वाराणशी के सिगरा थाने में होटल प्रबंधन के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है।

दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वाराणसी दौरे पर पहुँचे तेज प्रताप ने अरकेडिया होटल में कमरा बुक किया हुआ था। रात में वह घूमने के लिए वाराणसी के अस्सी घाट पहुँचे। कथिततौर पर जब वे होटल लौटे तो उनका सामान कमरे में न होकर रिसेप्शन पर रखा हुआ था। आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के तेज प्रताप की सुरक्षा में तैनात जवानों के कमरे से सारा सामान बाहर निकाल दिया।

शिकायत में कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद पता चला है कि होटल के लोग तेज प्रताप के कमरे में भी गए थे। उनका सामान भी बाहर निकाला गया था। जब तेज प्रताप होटल पहुँचे तो उन्होंने अपना सामान रिसेप्शन पर देखा। इससे वे आग बबूला हो गए। पुलिस का कहना है कि उन्हें तेज प्रताप के सहायक की तरफ से लिखित शिकायत मिली है। पुलिस मामले में होटल प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश कर रही है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक होटल प्रबंधन का कहना है कि उनकी बुकिंग 7 अप्रैल रात 12 बजे तक के लिए ही थी। उसके बाद कमरा दूसरे व्यक्ति के नाम पर बुक था। इसलिए उन्हें मजबूरन सामान निकालना पड़ा। सामान बाहर देख नाराज तेज प्रताप आधी रात को ही होटल से जाने लगे। हंगामे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और होटल प्रबंधन के लोगों ने तेज प्रताप को मनाने की कोशिश की। तेज प्रताप नाराज होकर निकल गए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया