BJP से ठाना रार, फिर भी वरुण पर नहीं उमड़ा कॉन्ग्रेस का प्यार: बोले राहुल गाँधी- गले लगा सकता हूँ, लेकिन उनकी विचारधारा स्वीकार नहीं

वरुण गाँधी की कॉन्ग्रेस में एंट्री की चर्चाओं पर राहुल गाँधी ने लगाया विराम (फोटो साभार: ABP)

काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि बीजेपी सांसद वरुण गाँधी कॉन्ग्रेस में जा सकते हैं। लेकिन, राहुल गाँधी ने एक ही झटके में ऐसी सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी और वरुण की विचारधारा अलग है। उन्हें कॉन्ग्रेस में दिक्कत होगी।

राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी पंजाब में है। होशियारपुर में मंगलवार 17 जनवरी 2023 को उनसे पत्रकारों ने वरुण गाँधी की कॉन्ग्रेस में एंट्री को लेकर सवाल पूछा। इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि उनकी और वरुण गाँधी की विचारधारा अलग है। चाहे उनका गला कट जाए वह आरएसएस कार्यालय नहीं जाएँगे। उन्होंने कहा है कि वे वरुण गाँधी को प्यार करते हैं। लेकिन उनकी विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकते।

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा, “वरुण गाँधी बीजेपी में हैं। इसलिए, यदि वो उनके साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो सकती है। मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती। मैं कभी आरएसएस के ऑफिस में नहीं जा सकता। उसके लिए आपको पहले मेरा गला काटना पड़ेगा।”

राहुल गाँधी ने यह भी कहा है, “मेरा जो परिवार है उसकी एक अलग विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा को अपनाया। जिसे मैं कभी स्वीकार नहीं कर सकता। मैं जरूर वरुण से प्यार से मिल सकता हूँ, उन्हें गले लगा सकता हूँ। लेकिन मैं उस विचारधारा को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता।”

दरअसल, भाजपा सांसद वरुण गाँधी बीते कुछ समय से अपनी ही पार्टी की नीतियों का खुलकर विरोध कर रहे थे। किसान आंदोलन से लेकर अब तक कई बार वह कॉन्ग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सुर में सुर मिलाते नजर आए हैं। दिसंबर 2022 में वरुण गाँधी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने कहा था, “न तो मैं नेहरू जी के खिलाफ हूँ और ना ही कॉन्ग्रेस के खिलाफ हूँ। हमारी राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए होनी चाहिए ना कि गृह युद्ध पैदा करने के लिए। आज जो लोग केवल धर्म और जाति के नाम पर वोट माँग रहे हैं। हमें उनसे ये पूछना चाहिए कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा का क्या हाल है।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा का दामन छोड़ कॉन्ग्रेस में जा सकते हैं। लेकिन राहुल गाँधी के ताजा बयान से ऐसी कोई भी संभावना अब दूर की कौड़ी लगती है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया