BJP नेता ने ‘मथुरा मुक्ति’ का किया समर्थन तो भड़का इकबाल अंसारी, कहा- ये हिंदुस्तान की तरक्की रोक रहे

इक़बाल अंसारी (फाइल फोटो)

अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन होने के बाद मथुरा कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए दायर हुई याचिका को लेकर सियासत गरमा रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कटियार और अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसार ने इसे लेकर अपनी-अपनी बात रखी है। पूर्व सांसद विनय कटियार ने ‘श्रीकृष्ण विराजमान’ की तरफ से दायर की गई याचिका का स्वागत किया है।

विनय कटियार ने ये भी कहा कि इस विषय में क़ानूनी रास्ता अख्तियार करना है या फिर आंदोलन चला कर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराना है, इस पर निर्णय लेने की आवश्यकता है। वहीं इक़बाल अंसारी ने इस याचिका से निराशा जताते हुए कहा कि अगर हिंदुस्तान को विकास करना है तो मंदिर-मस्जिद की राजनीति से ऊपर उठना पड़ेगा।

‘बजरंग दल’ के संस्थापक विनय कटियार ने स्पष्ट किया कि जहाँ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, मथुरा में उसी जगह पर आज मस्जिद खड़ी है। उन्होंने कहा कि उस मस्जिद का रास्ता श्रीकृष्ण जन्मभूमि से होकर जाता है। उन्होंने दावा किया कि इस पर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने बलपूर्वक कब्ज़ा कर रखा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी बड़े आंदोलन के प्रशासन की नींद नहीं खुलेगी, इसीलिए इसकी रूपरेखा बनानी पड़ेगी।

‘न्यूज़ 18’ की खबर के अनुसार, विनय कटियार ने कहा कि इस कार्य के लिए व्यापक जनांदोलन खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते भाजपा भी इस आंदोलन में अपना काम करेगी और बाकी संगठन भी अपना काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा को मुक्त कराने का भाजपा का वादा काफी पुराना है, जिसमें से अयोध्या में विजय प्राप्त हो चुकी है और अब काशी व मथुरा में से पहले किसके लिए आंदोलन चलाया जाए, इसके लिए विचार-विमर्श होगा।

https://twitter.com/AbpGanga/status/1309825169586712581?ref_src=twsrc%5Etfw

बौखलाए इकबाल अंसारी ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने वाले इस मामले को तूल दे रहे हैं। उसने कहा कि चंद लोग मंदिर-मस्जिद विवाद को अपनी रोजी-रोटी के लिए चलते रहने देना चाहते हैं। उसने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम न किया जाए तो हिंदुस्तान दुनिया में शिखर पर होगा। इसके लिए उसने बाबरी मस्जिद मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि ये कोर्ट में 50 वर्ष चला। उसने मथुरा की मुक्ति की बात करने वालों को हिंदुस्तान की तरक्की रोकने वाला करार दिया।

बता दें कि अब यूपी के मथुरा की अदालत में 13.37 एकड़ की श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर सिविल सूट याचिका दायर की गई है। इसमें शाही ईदगाह मस्जिद को हटा कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मथुरा में स्थित पूरी भूमि को खाली कराने की माँग की गई है। इस याचिका को ‘श्रीकृष्ण विराजमान’ की तरफ से विनीत जैन ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि कटरा केशव देव की पूरी भूमि के प्रति हिन्दुओं की आस्था है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया