दिल्ली पुलिस की जाँच के बाद होगी कार्रवाई… केंद्र ने दिया पहलवानों को आश्वासन: खाप नेता टिकैत बोले- 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है

पहलवानों के साथ राकेश टिकैत (साभार: नवभारत)

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में खड़ी खाप पंचायतों एवं किसान संगठनों ने एक बार फिर चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि अगर उनके खिलाफ किसी के पास कोई सबूत हो तो सामने लाए। उन्होंने कहा कि पहलवानों की माँगें रोज बदल रही हैं। उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवान उनकी तुरंत गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। इसके पहले जनवरी वे धरने पर बैठे थे, तब बृजभूषण सिंह के खिलाफ जाँच कराने की माँग की थी। जाँच में कुछ भी सामने नहीं आने के बाद उन्होंने नाबालिग से रेप का आरोप लगाकर दिल्ली में FIR दर्ज कराई है।

पहलवानों के समर्थन में खड़ी भारतीय किसान यूनियन के नेता और बाल्यान खाप के प्रमुख नरेश टिकैत ने यूपी के मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे सरकार को पाँच दिन की मोहलत दे रहे हैं। अगर पाँच दिनों में सरकार WFI चीफ को गिरफ्तार नहीं करती है तो कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार (2 जून 2023) को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने वाले खाप पंचायत के बाद फैसला लिया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि एक खाप चौधरी समिति बनाई जाएगी और वे तय करेंगे कि किससे मिलना है। उन्होंने कहा कि सरकार को याद रखना चाहिए कि खाप पंचायत और पहलवान लड़कियाँ हारने वाली नहीं हैं। निर्णय कुछ ना कुछ जरूर होगा। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जातिवाद करने का भी आरोप लगाया। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात करने की भी बात कही।

उधर, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने वचन को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि अगर वो दोषी हुए तो फाँसी पर लटक जाएँगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उसका सबको इंतजार करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पहलवानों पर भी कई आरोप लगाए।

भाजपा सांसद ने कहा, “18 जनवरी को पहली बार ये लोग धरने पर बैठे थे। उस समय उनकी कुछ डिमांड थी। बाद में उनकी डिमांड कुछ और हुई। लगातार ये अपनी शर्तों को और भाषा को बदल रहे हैं। मैंने पहले कहा था- कब हुआ, कहाँ हुआ, किसके साथ हुआ था और साथ ही साथ ये भी कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फाँसी पर लटक जाऊँगा। इसके लिए किसी को कहना नहीं पड़ेगा। मैं अपनी उस बात पर कायम हूँ।”

उन्होंने आगे कहा, “फलाना खाप वाले, फलाना पंचायत वाले क्या कह रहे हैं… इससे मुझे क्या मतलब है। अब लोग पुलिस की जाँच का इंतजार कीजिए। जो भी पुलिस में आएगा, जो भी रास्ता न्यायालय द्वारा मुझे दिखाया जाएगा, उस रास्ते पर मैं चलूँगा।”

इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार (1 जून 2023) एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। इसका राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है और सभी खिलाड़ी देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बुधवार (31 मई) को उन्होंने पहलवानों से धैर्य रखने और जाँच पर विश्वास रखने की अपील की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया