इस बार विजय सलगांवकर ने कबूल लिया अपना अपराध! अक्षय खन्ना की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस, दृश्यम 2′ के ट्रेलर को लोगों ने बताया शानदार

'दृश्यम 2' में इस बार होगा अक्षय खन्ना और अजय देवगन का फेसऑफ

आखिरकार ‘दृश्यम 2’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया। इससे पहले बनी ‘दृश्यम’ फिल्‍म तो थी वैसे इसी नाम से बनी मलयालम फिल्‍म का रीमेक, लेकिन लोगों ने हिंदी में बनी इस फिल्‍म के डायरेक्‍शन और अजय देवगन संग अन्य कलाकारों की एक्टिंग को काफी सराहा था। ‘विजय सलगांवकर’, यानी अजय देवगन जिस तरह से अपनी फैमिली को प्रोटेक्‍ट करते हैं, वह देखने लायक था।

दृश्यम को वर्ष 2015 में रिलीज किया गया था और फिल्‍म का डायरेक्‍शन निशिकांत कामत ने किया था। कामत अब इस दुनिया में नहीं रहे, ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प रहेगा कि क्‍या ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्‍शन में भी वही जादू दिख पाएगा। इस बार फिल्‍म का डायरेक्‍शन अभिषेक पाठक ने किया है। हालाँकि ट्रेलर देखकर लगता नहीं कि फिल्‍म के कलेवर में कोई बदलाव किया गया है।

वही हाव-भाव, सभी की दमदार एक्टिंग को ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है। लेकिन इस बार फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍स फैक्‍टर है। वो एक्‍स फैक्‍टर हैं दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय खन्‍ना। ट्रेलर से ही साफ अनुमान लग जाता है कि फिल्‍म मे अजय देवगन और अक्षय खन्ना की जबरदस्‍त भिड़ंत होने वाली है। हालाँकि तब्‍बू इस बार में एक पुलिस ऑफिसर की हैसियत से नहीं बल्कि एक माँ के रूप में इस केस से जुड़ती हैं। अक्षय और तब्बू, विजय को सोचने का समय नहीं देते हैं और अजय देवगन पर दबाव डालते हैं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दृश्यम’ ने वर्ल्‍डवाइड कुल 107.87 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर भारत में 5.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी, लेकिन माउथ पब्लिसिटी और कसी हुई कहानी के दम पर बाद में अच्‍छी कमाई कर ली थी।

ट्रेलर के अंत में विजय अपना कन्फेशन रिकॉर्ड करवाते नजर आते हैं। इसे देखकर हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार सलगांवकर परिवार पुलिस से बच पाएगा? पिछली फिल्‍म में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सलगांवकर परिवार नहीं टूटता है और पुलिस से बच निकलता है। खैर, अंत में क्‍या होगा, ये न तो ट्रेलर में रिवील किया गया है और न ही अनुमान लगाया जा सकता है। ये तो 18 नवंबर को फिल्‍म देखने के बाद ही पता चलेगा।

अजय देवगन ने भी फिल्‍म के ट्रेलर को शेयर किया है और साथ ही इसकी टैगलाइन्स भी लिखी है। उन्होंने कहा कि शब्‍दों पर नहीं, दृश्यों पर ध्यान दो, क्योंकि शब्दों में झूठ छुपने की जगह ढूँढ ही लेता है।

ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस फिल्‍म को लेकर काफी प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी क्रिटिक रोहित जायसवाल अजय देवगन की शानदार एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखते हैं कि यह शानदार होने वाला है।

मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फायर का इमोजी बनाकर ट्रेलर को शानदार बताया है।

वहीं सुमित कादल नाम के टिवटर यूजर इस फिल्‍म के ट्रेलर को शानदार बता रहे हैं। सुमित का कहना है कि लोगों को अक्षय खन्‍ना और अजय देवगन के बीच तल्‍खी थियेटर तक लेआएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया