सोमालिया: होटल पर आतंकी संगठन अल शबाब का हमला, 10 की मौत

सोमालिया के हयात होटल पर आतंकियों का हमला (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu, Somalia) में इस्लामी आतंकवादी संगठन Islamic Terrorist organisation) अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े अल शबाब (Al Shabaab) के आतंकियों ने एक होटल पर हमला कर अपने कब्जे में ले लिया है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ खबर लिखे जाने तक जारी थी।

हमला मुंबई के ताज होटल जैसा है। शुक्रवार (19 अगस्त 2022) को इस्लामी आतंकियों ने राजधानी के प्रसिद्ध होटल हयात में ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाते हुए घुस गए। इसके बाद बाद से होटल को अपने कब्जे में लिया है। अधिकारियों ने कम-से-कम 8 लोगों के मारे की पुष्टि की है।

सोमालिया की सेना अभी भी इन आतंकियों से जूझ रही है। आतंकियों की ओर लगातार गोलीबारी की जा रही है और बम फेंके जा रहे हैं। मोहम्मद अब्दिकादिर नामक के एक अधिकारी ने AFP को बताया, “सुरक्षा बलों ने इमारत में फँसे बच्चों सहित दर्जनों नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है।”

इससे पहले अल-शबाब से जुड़े एक वेबसाइट ने कहा था कि इस्लामी आतंकवादियों का एक समूह होटल में ‘जबरन घुस गया’ और गोलीबारी कर रहा है। बता दें कि जिस हयात होटल को आतंकियों ने निशाना बनाया है, वह राजधानी का प्रसिद्ध होटल है और वहाँ सोमालिया की सरकार अक्सर बैठकों का आयोजन करती रहती है।

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें होटल हयात का बताया जा रहा है। इसमें लोगों को धुआँ निकलते होटल से लोगों को चिल्लाते हुए बाहर निकलते देखा जा सकता है। वहीं, कुछ धमाकों की भी आवाजें सुनाई दे रही हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि सबसे पहले आतंकियों ने होटल हयात को दो कार बमों ने निशाना बनाया। एक कार होटल के पास एक बैरियर से टकराई और दूसरी होटल के गेट से टकराई। इसके बाद आतंकी होटल में गोलीबारी करते हुए घुस गए। माना जा रहा है कि वे होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर छिपे हुए हैं।

बता दें कि अल-शबाब का दक्षिणी और मध्य सोमालिया के अधिकांश हिस्से पर कब्जा है। वह सरकार के खिलाफ लगातार सशस्त्र संघर्ष करता रहा है और वहाँ के लोगों पर हमले कर उनका नरसंहार करते रहा है। हाल के हफ्तों में इसके आतंकियों ने सोमालिया-इथियोपिया सीमा पर भी कई हमले किए।

इसी सप्ताह अमेरिका ने अल शबाब के आतंकियों पर पर हवाई हमले कर कई चरमपंथियों को मौत के घाट उतार दिया था। यूएस अफ्रीका कमांड (AFRICOM) ने पुष्टि की है कि इस सप्ताह सोमालिया में एक अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के एक दर्जन से अधिक आतंकवादी मारे गए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया