सिनेमा में ही नहीं होते जॉम्बी, अमेरिका में सड़क पर भी दिख रहे: Video में दिखे डरावने हालात, ‘ट्रांक’ महामारी के बारे में जानिए सब कुछ

अमेरिका में ज़ोंबी ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद सड़कों पर अजीबो गरीब व्यवहार करते दिखे लोग (फोटो साभार: डेली मेल)

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में लोग ‘ट्रांक’ (tranq) के खतरनाक नशे का शिकार हो रहे हैं। केंसिंग्टन की सड़कों पर लोगों को नशे की हालत में देखा जा सकता है। एक यूजर ने सबसे पहले टिक टॉक पर इसका वीडियो क्लिप शेयर किया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे कई वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों को ज़ोंबी ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद अजीबोगरीब व्यवहार करते देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में केंसिंग्टन के लोगों को ड्रग्स सूँघते, धूम्रपान करते और कुछ लोगों को अपने पैरों की ऊँगलियों पर इंजेक्शन लगाकर नशा करते हुए देखे जा सकता है।

क्या है ‘ट्रांक’

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xylazine ड्रग या ‘ट्रांक‘ के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण अमेरिका के सामने खतरनाक ड्रग्स संकट खड़ा हो गया है। ‘ट्रांक’ को ‘ज़ोंबी ड्रग्स’ के रूप में भी जाना जाता है। शुरुआत में इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की तरफ से जानवरों के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल नशे के लिए ड्रग्स के रूप में होने लगा। ‘ट्रांक’ बहुत पावरफुल ड्रग्स है। इसका उपयोग हेरोइन, कोकीन और फेंटेनाइल ड्रग्स को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है।

फिलाडेल्फिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि नशे की महामारी से शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड बोर्ड ऑफ हेल्थ ने कहा, “Xylazine ने फिलाडेल्फिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। ओवरडोज नशे से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है। साथ ही इसे लेने वाले लोगों को गंभीर घाव भी हो सकते हैं, जो सेप्सिस और विच्छेदन (शरीर के किसी अंग का खराब होना) होने का कारण बन सकते हैं। ड्रग्स ओवरडोज महामारी पर नकेल कसने के लिए हम शहर के अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

इस बीच, कॉम्युनि​टी हेल्थ वर्कर्स का कहना है कि उन्होंने पहली बार ड्रग्स के कारण आँतों पर होने वाले प्रभाव को देखा है। नॉन प्रोफिट सैवेज सिस्टर्स की संस्थापक सारा लॉरेल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में Xylazine का उपयोग बढ़ा है। वहीं, डिस्ट्रिक्ट अटार्नी लैरी क्रसनर पर ड्रग्स की स्थिति पर नकेल कसने में नाकाम रहने का आरोप लगाया जा रहा है। अपराधों पर अंकुश लगाने और ड्रग्स संकट से निपटने में विफल रहने के कारण 2022 में उनके खिलाफ महाभियोग चलाया गया था। हालाँकि, उनके महाभियोग ट्रायल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया