तारों से बाँध डिक्की में डाला, गले पर लगाए चीरे, फिर जिंदा ही गाड़ दिया: भारतीय छात्रा से ऑस्‍ट्रेलिया में पूर्व प्रेमी ने लिया भयावह ‘बदला’

जसमीन को जिंदा दफनाने वाले तारिकजोत को उम्रकैद (चित्र साभार: द ट्रिब्यून)

2021 में ऑस्ट्रेलिया में जसमीन कौर की हत्या कर दी गई थी। अब इसका भयावह विवरण सामने आया है। नर्सिंग की छात्रा 21 वर्षीय जसमीन की हत्या उसके ही पूर्व प्रेमी तारिकजोत सिंह ने की थी। रिश्ता टूटने का बदला लेने के लिए उसने जसमीन को जिंदा ही गाड़ दिया गया था। 5 जुलाई 2023 को ऑस्ट्रेलिया की सुप्रीम कोर्ट ने ताकिरजोत को उम्र कैद की सजा सुनाई।

जसमीन और तारिकजोत दोनों मूल रूप से भारत के पंजाब के रहने वाले हैं। मृतका एडिलेड शहर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। तारिकजोत को अदालत ने फरवरी 2023 में ही हत्या का दोषी ठहरा दिया था। लेकिन 5 जुलाई को जब उसे सजा सुनाई गई तो हत्या के खौफनाक विवरण सामने आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसमीन और तारिकजोत के बीच थोड़े समय के लिए प्रेम संबंध रहे थे। बाद में किसी वजह से रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने के बाद तारिकजोत इस बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह जसमीन को लगातार मैसेज भेजता था। फिर से रिश्ता जोड़ने की धमकी देता था। लेकिन उसकी धमकियों का जसमीन पर कोई असर नहीं पड़ा।

इसके बाद 5 मार्च 2021 को तारिकजोत सिंह ने जसमीन कौर का अपहरण कर लिया। तार से बाँध उसे अपनी कार की डिक्की में डाल दिया और उसे एडिलेड से लगभग 644 किलोमीटर दूर फ्लिंडर्स रेंज नाम की जगह पर ले गया। यहाँ उसने सुनसान जगह देखकर जसमीन के गले पर चीरे लगाए। फिर उसे जमीन में जिंदा गाड़ दिया। जाँच के दौरान पुलिस ने पाया कि हत्या से पहले तारिकजोत ने पूरी तैयारी की थी। उसने अपनी सिम दूसरे मोबाइल में लगा कर कहीं और छोड़ दिया था, जिस से उसकी लोकेशन घटनास्थल पर न मिले। साथ ही अपहरण के लिए उसने अपने फ्लैटमेट की कार का प्रयोग किया था।

पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज भी लगा जिसमें तारिकजोत घटना के दिन एक हार्डवेयर की दुकान से केबल खरीद रहा था। घटना के अगले दिन 6 मार्च की रात को तारिकजोत को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले उसने पुलिस को गुमराह किया और बताया कि जसमीन ने आत्महत्या की थी जिसके शव को उसने दफना दिया। लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कोर्ट में चले ट्रायल में पुलिस ने पर्याप्त सबूत दिए जिससे फरवरी 2023 में तारिकजोत को दोषी करार दे दिया गया।

मृतका के वकील ने कोर्ट से कड़ी सजा की माँग की थी। उन्होंने उस तकलीफ के बारे में कल्पना करने को कहा था जो जसमीन ने मौत से पहले झेली होगी। ऑस्ट्रेलिया की सुप्रीम कोर्ट ने घटना को बर्बर मानते हुए तारिकजोत सिंह को जीवन भर जेल में रहने की सजा सुनाई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया