भिंडरावाले का खालिस्तानी आतंकी भतीजा पाकिस्तान में मरा: प्लेन बमबारी, टिफिन ब्लास्ट, स्लीपर सेल… ऐसे करवाता था हमला

पाकिस्तान में खालिस्तानी लखबीर सिंह रोडे का निधन

पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ चलाने वाले भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे का पाकिस्तान में निधन हो गया। लंबे समय से शुगर की बीमारी से पीड़ित 72 साल के लखबीर की मौत हार्ट अटैक के कारण बताई जा रही है। अब उसका अंतिम संस्कार पाकिस्तान में ही होगा।

भारत में प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख लखबीर सिंह रोडे, खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था। उसे भारत ने UAPA के तहत आतंकियों की लिस्ट में रखा हुआ था। जिसके बाद ये भारत से फरार हुआ तो पाकिस्तान चला गया। वहाँ रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ स्लीपर सेल बना रहा था। साल 2002 में भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों की लिस्ट दी जिसमें 20 आतंकवादियों के प्रत्यर्पण की बात थी। इसमें लखबीर का नाम भी था।

लखबीर रोडे पर आरोप हैं कि वो भारत में गैरकानूनी तरीके से हथियार और विस्फोटक सामग्री पहुँचाता था। उसने भारत में गैंगस्टर्स की मदद से कई हमले कराए थे। 1985 में एयर इंडिया जेट पर बमबारी कराने में भी रोडे पर साजिश रचने का आरोप था।

इतना ही नहीं 15 सितंबर 2021 को पंजाब के फाजिल्का में जो टिफिन बम ब्लास्ट हुआ था उसमें भी लखबीर का ही हाथ था। इसके अलावा 2021-2023 में हुई 6 आतंकी घटनाओं में लखबीर का हाथ था।

कुछ वक्त पहले मोहाली में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने भी रोडे के विरुद्ध एक्शन लेते हुए मोगा जिले में आतंकी लखबीर की जमीन को जब्त किया था। यह जमीन बाघापुराना तहसीस के स्मालसर के पास कोठे गुरुपुरा गाँव में थी। रोडे के 2 बेटे और 1 बेटी भी हैं जो इस समय कनाडा में रहते हैं। लखबीर ने अपना काम कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका में अपने संगठनों की ब्रांच चलाकर वो वहाँ से भी काम करता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया