अंदर से आती अश्लील आवाजें, फिर संतुष्टि और शर्म का भाव लिए निकलते कपल्स… विम्बलडन ने फैंस को चेताया – सेक्स के लिए न करें ‘Quiet Rooms’ का इस्तेमाल

'Quiet Rooms' का इस्तेमाल सेक्स के लिए न करें - विंबलडन की सलाह (प्रतीकात्मक चित्र)

विम्बलडन टूर्नामेंट के आयोजकों ने फैंस को चेताया है कि वो ‘Quiet Rooms’ का इस्तेमाल सेक्स के लिए न करें। विम्बलडन ने कहा है कि ‘क्वाइट रूम्स’ को प्रार्थना, ध्यान या फिर ब्रेस्टफीडिंग के लिए बनाया गया है, सेक्स के लिए नहीं। साथ ही कपल्स को चेताया गया है कि ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है। पिछले साल विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान सामने आया था कि कई जोड़ों ने इस जगह का इस्तेमाल रोमांस और सेक्स करने के लिए किया, जिससे अन्य लोगों को खासी परेशानी हुई थी।

‘ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब’ की चीफ एग्जीक्यूटिव सैली बोल्टोन ने कहा कि पवित्र जगहों का इस्तेमाल भी सम्मान के साथ किया जाना चाहिए और कहा कि प्रेयर के लिए जो जगह आरक्षित की गई है वहाँ सेक्स वगैरह न किया जाए। उन्होंने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण स्पेस होता है और इस बार ये सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को अगर प्रार्थना करने की ज़रूरत है तो क्वाइट रूम्स का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि जो माताएँ अपने शिशुओं को स्तन से दूध पिलाना चाहती हैं तो ये जगह उनके लिए भी है। 2022 में लोगों ने कहा था कि उन्होंने क्वाइट रूम्स से अक्सर कपल्स को निकलते देखा था जो संकोच के कारण शर्माए हुए से दीखते थे और उनके चेहरों पर पूर्ण संतुष्टि का भाव रहता था। इन कमरों को बनाए जाने के पीछे कारण ये था कि भीड़ से अलग हट कर लोग इनका सही इस्तेमाल करें, जैसे किसी को धूप से बचना है तो इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

पिछले साल ये भी सामने आया था कि इन कमरों ने रोमांस करते हुए कपल्स की अजीब सी आवाजें आती थीं। इसीलिए, अब अधिकारियों ने चेताया है कि इसका इस्तेमाल रोमांस के लिए न किया जाए। साउथर्न विलेज में इन क्वाइट रूम्स को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही विम्बलडन की गाइड में भी बताया गया है कि इनका इस्तेमाल कैसे करना है। किसी को खाली बैठना है, तो भी वो इन कमरों का इस्तेमाल कर सकता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया