रास्ते में पलटी काफिले की गाड़ी, घर में बुलडोजर घुसा: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को गिरफ्तारी का डर, 20 समर्थक हिरासत में

कोर्ट के लिए निकलते इमरान खान (बाएँ) और दरवाजा तोड़कर घर में घुसती पुलिस (दाएँ) (साभार: dawn)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बड़ती जा रही हैं। कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट निलंबित किए जाने के बाद इमरान खान अपने समर्थकों के साथ तोशाखाना मामले में पेशी के लिए लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए। उनके निकलते ही पंजाब पुलिस ने लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके घर पर बुलडोजर लेकर पहुँच गई और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई। इस दौरान PTI समर्थकों पर लाठी भी चार्ज किया।

प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशी मेहमानों से मिले उपहार को तोशाखाना में जमा कराने के बजाय अपने पास रख लेने के मामले में इमरान खान आज शनिवार (18 मार्च 2023) को इस्लामाबाद की एक लोउर अदालत में पेश होने वाले हैं। वे अपने जैसे ही अपने लाव-लश्कर के साथ अपने घर से निकले, पंजाब पुलिस उनके घर में दरवाजे तोड़कर घुस गई।

इस दौरान पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठी भी चार्ज किया। इसकी जानकारी इमरान खान ने खुद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, “पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहाँ बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत किया जा रहा है? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहाँ भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।”

पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के 20 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहा है कि इमरान खान के घर की ओर से फायरिंग की गई, लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है। वहीं, हालात को देखते हुए इमरान के घर के पास ही पुलिस ने एक अस्थाई कैंप बना रखा है। इमरान के घर के आसपास कई निर्माण पर पुलिस ने बुल्डोजर भी चलाया है।

इमरान खान ने खुद को गिरफ्तार करने की आशंका जताई है और कहा है कि सरकार इसकी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है तो PTI को एक कमिटी चलाएगी। इमरान खान ने इस कमिटी का गठन भी कर दिया है।

अदालत के इमरान खान को अपने साथ केवल 6 पार्टी नेताओं को ले जाने की ही इजाजत दी है। दोनों पक्ष के वकीलों और इमरान खान के साथ जाने वाले लोगों के सिवाय किसी भी बाहरी व्यक्ति को अदालत परिसर में जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस इमरान और उनके समर्थकों की भीड़ को रोकने की तैयारी कर ली है।

इस बीच PTI के नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान खान के घर पर सरकार पोषित आतंकवाद है। लाहौर हाईकोर्ट के ऑर्डर की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट और संविधान के नियमों उल्लंघन हो रहा है और मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया